Hanuman-Ram Temple Celebrates Annual Festival with Havan and Mahabhandaara श्री हनुमान-राम मंदिर में महाभंडारा के साथ वार्षिकोत्सव संपन्न, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsHanuman-Ram Temple Celebrates Annual Festival with Havan and Mahabhandaara

श्री हनुमान-राम मंदिर में महाभंडारा के साथ वार्षिकोत्सव संपन्न

श्री हनुमान-राम मंदिर सरना नगर में बुधवार को हवन महाभंडारा और वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य पुजारी राजीव तिवारी की अगुवाई में पूजा हुई और 20 घंटे का अखंड हरिकीर्तन संपन्न हुआ। महाभंडारा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 8 May 2025 03:48 AM
share Share
Follow Us on
श्री हनुमान-राम मंदिर में महाभंडारा के साथ वार्षिकोत्सव संपन्न

रातू, प्रतिनिधि। श्री हनुमान-राम मंदिर सरना नगर में बुधवार को हवन महाभंडारा के साथ ही दो दिनी वार्षिकोत्सव संपन्न हो गया। मंदिर के मुख्य पुजारी राजीव तिवारी की अगुवाई में सुबह श्री हनुमान, श्रीराम और सीता मैया की पूजा की गई। इससे पूर्व 20 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का संपन्न हुआ। इसके बाद कलश यात्रा में शामिल महिलाओं से हवन और पूर्णाहुति कराई गई। हवन के बाद मंदिर परिसर में महाभंडारा का आयोजन किया गया। महाभंडारा में सरना नगर, टेंडर, संजय कॉलोनी, विंध्यवासिनी नगर, काठीटांड़ ब्लॉक, आनंदमयीनगर सहित कई स्थानों के श्रद्धालु शामिल हुए और भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बजरंग समिति के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, सचिव अजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मधुकर सिंह, उपाध्यक्ष जीतेंद्र लाल सिंदुरिया, उपसचिव कामेश्वर कुमार, उप कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष संजय गुप्ता, कार्यकारी उपाध्यक्ष पिंटू शर्मा, संयोजक स्वामी नायक, सदस्य संजीव शर्मा, जीतेंद्र कुमार ठाकुर, विजय वर्मा, राजू नायक, संजय साहू, पवन साहू, सीताराम राम, रतनराम, ब्रह्मदेव चौधरी सहित सरना नगरवासियों ने मुख्य भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।