पैकेज-नेपाल बार्डर पर अलर्ट,शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च
Pilibhit News - भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पीलीभीत में स्थिति गंभीर हो गई है। डीजीपी ने प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है और सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। पुलिस और एसएसबी जवान...

पीलीभीत,संवाददाता। भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत पाक सीमा पर तनाव को देखते हुए डीजीपी ने प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है। इसी क्रम में एसपी ने जिले के सभी सीओ और थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। सभी चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की नजर है। इंडो-नेपाल बार्डर पर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। बार्डर पर स्थानीय पुलिस के अलावा एसएसबी जवान भी अलर्ट है। बार्डर पर एसएसबी और थाना माधोटांडा व हजारा पुलिस ने संयुक्त रूप से गश्त कर बार्डर सुरक्षा का जायजा लिया। इसके अलावा बुधवार दोपहर 12 बजे सदर कोतवाली से पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।
फ्लैग मार्च कोतवाली से प्रारंभ होकर धुनो वाला चौराहा, खकरा चौकी, मोहल्ला भूरे खां, बाले मियां की मजार, कमल्ले चौराहा, आयुर्वेदिक कॉलेज चौराहा, सुनहरी मस्जिद चौराहा, लाल रोड, गैस चौराहा, काला मंदिर, डिग्री कॉलेज चौराहा होता हुआ ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में समाप्त हुआ। इसके अलावा रात आठ बजे भी शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया, जो विभिन्न रास्तों से निकला। इस मौके पर एएसपी विक्रम दहिया, सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, सीएमओ डा. आलोक शर्मा समेत कोतवाली, सुनगढ़ी पुलिस और पीएसी के अलावा डायल 112 की गाड़ियां मौजूद रही। शहर के अलावा पूरनपुर,बीसलपुर समेत अन्य थानाक्षेत्रों में भी फ्लैग मार्च निकाला गया। 00 स्टेशन पर चप्पा चप्पा खंगाला रेलवे स्टेशन पर जीआरपी एसओ सचिन पटेल की अगुवाई में संदिग्ध यात्रियों को चेक किया गया। साथ ही रेलवे ट्रैक पर आने जाने वाली ट्रेनों व रेलवे ट्रैक को खंगला गया। ताकि सतर्कता और निगरानी के क्रम में अधिक चुस्ती बरती जाए। इसी क्रम में प्लेटफार्म से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया में भी चेकिंग की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।