CCL Employee s House Burgled in Asthapur Loss Estimated at 3-4 Lakhs सीसीएलकर्मी के बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCCL Employee s House Burgled in Asthapur Loss Estimated at 3-4 Lakhs

सीसीएलकर्मी के बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

आस्थापुरम में सीसीएलकर्मी सुरेश तिवारी के बंद घर में चोरी हुई। चोरों ने घर का ताला तोड़कर 35,000 रुपये नकद और अन्य लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। घटना मंगलवार की रात डेढ़ बजे हुई। पड़ोसियों के शोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 8 May 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
सीसीएलकर्मी के बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के आस्थापुरम में सीसीएलकर्मी सुरेश तिवारी के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने 35 हजार नगदी समेत लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। घटना मंगलवार की रात डेढ़ बजे की है। चोर घर की चहारदीवारी फांदकर घर में घुसे। इसके बाद मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर घर का पूरा सामान तहस-नहस कर दिया। लगभग डेढ़ घंटे तक घर के अंदर रहते हुए चोरों ने तीन दीवान पलंग, चार कवर्ड अलमीरा तोड़कर उसमें रखे लगभग 35,000 हजार रुपये नकद, तीन सोना की अंगूठी, एक कान का झुमका, चार चांदी का पायल चुरा लिया। चोरों ने घर के अंदर रखी दो बाइक ले जाने का प्रयास किया, परंतु चहारदीवारी का गेट नहीं तोड़ पाए।

गेट तोड़ने की आवाज सुनकर पड़ोसी जाग गए। पड़ोसियों के शोर मचाने चोर बाइक छोड़कर भाग निकले। सीसीटीवी में तीन चोर चोरी करने के लिए घुसते दिखाई दिए। सभी ने चेहरा ढंक रखा है। इस संबंध में पीड़ित सुरेश तिवारी ने फोन पर बताया कि मैं अपने परिवार के साथ पांच मई को भतीजी की शादी में पलामू के जपला आया हूं। बुधवार की सुबह चार बजे पड़ोसियों ने घर में चोरी होने की सूचना दी। आज बारात होने के कारण वापस घर भी नहीं जा सकते हैं। घर में जो चोरी हुई है और पड़ोसियों द्वारा भेजे गए वीडियो से पता चला है कि चोरों ने लगभग तीन से चार लाख का नुकसान पहुंचाया है। अब गुरुवार को घर जाने के बाद ही पता चलेगा कि कितने की चोरी हुई है। हालांकि घर मालिक के बाहर होने के कारण रातू थाना को लिखित सूचना नहीं दी गई है। ज्ञात हो कि कुछ माह पहले भी डकैतों ने आस्थापुरम में प्रमोद पांडेय के घर में घरवालों को बंधक बनाकर डकैती की थी। इस वारदात में शामिल लोगों का आज तक खुलासा नहीं हुआ। आस्थापुरम के लोगों ने इस घटना के बाद काफी हंगामा मचाया था। इसके बाद से क्षेत्र में चोरी बंद हो गई थी। आस्थापुरम के लोगों ने कहा कि आखिर चोरों को कैसे पता चलता है कि घर में कोई नहीं है। 10 दिन के अंदर चौथी चोरी रातू में बंद घर से चोरी की घटना बढ़ गई है, परंतु पुलिस किसी भी घटना का खुलासा नहीं सकी है। अब रातू के लोगों को अपने घर की रखवाली स्वयं करनी होगी या फिर कहीं जाने से पहले घर में सुरक्षा गार्ड रखकर जाना होगा। क्षेत्र में 10 दिन के अंदर यह चौथी चोरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।