पुलिस पर बोरवेल चालक की पीट-पीटकर हत्या का आरोप, खलासी ने भाग कर बचाई जान
ताराटांड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने बोरवेल चालक पिंकु रविदास को बेरहमी से पीटकर मार डाला। चालक की पत्नी ने चार पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग जाम कर...

ताराटांड़, प्रतिनिधि। ताराटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरिडीह-टुंडी मुख्य मार्ग पर पंडरी गांव के समीप मंगलवार मध्य रात्रि करीब बारह बजे मनियाडीह थाना क्षेत्र के नावाटांड़ गांव से बोरिंग कर वापस सिहोडीह, गिरिडीह लौट रहे बोरवेल वाहन को गश्ती पुलिस ने रोककर चालक को नीचे उतारकर बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे चालक बेहोश हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। यह आरोप मृतक के परिजनों और बोरवेलकर्मियों ने लगाई है। घटना की जानकारी मिलते ही बोरवेल वाहन मालिक जितेन्द्र कुमार राय घटनास्थल पर पहुंचे और चालक को इलाज हेतु सदर अस्पताल गिरिडीह लेकर गए। वहां पर डाक्टरों ने चालक पिंकु रविदास को मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे ताराटांड़ थाना मुख्य गेट के पास मुख्य सड़क पर शव को रखकर गिरिडीह-टुंडी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान गिरीडीह-टुंडी मुख्य सड़क ताराटांड़ थाने के दोनों साइड चारपहिया वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर गांडेय पुलिस, गांडेय इंस्पेक्टर कमाल खान, बेंगाबाद इंस्पेक्टर ममता कुमारी, गांडेय बीडीओ निशांत अंजुम, सदर एसडीपीओ गिरिडीह जीत वाहन उरांव ताराटांड़ थाना परिसर पहुंचे। इधर मृतक की पत्नी वीणा देवी ने ताराटांड़ थाना में लिखित आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार मंगलवार रात्रि में गश्ती बल में तैनात एएसआई मुशा खान, हवलदार बिनोद कुमार तिवारी, हवलदार बागेश्वर सोरेन एवं निजी चालक दिनेश तुरी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इन सब पर पीट- पीटकर हत्या का आरोप लगाया गया है। डीसी को लिखित आवेदन देकर अनुकंपा के तहत सरकारी नौकरी की भी मांग की गई है तथा संबंधित विभाग से मुआवजे की मांग की है। एएसआई समेत तीन निलंबित: एसडीपीओ: इधर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बताया कि रात को बोरवेल चालक पिंकु दास के साथ घटना घटित हुई है। परिस्थितियां संदिग्ध हैं। सभी विषयों पर गहनता पूर्वक जांच की जा रही है। अनुसंधान में जो भी चीजें आयेगी हत्या है या मृत्यु है, उसके अनुरुप कार्रवाई की जाएगी। इस घटना को लेकर एएसआई मुशा खान समेत अन्य तीन को निलंबित किया गया है। चश्मदीद बोरवेल कर्मी ने कहा लाठी से पीट की गई हत्या: इधर, घटना को लेकर चश्मदीद गवाह बोरवेल के कर्मी पर्वतपुर निवासी गुरुदेव टुडू ने बताया कि गश्ती वाहन में सवार पुलिस कर्मियों ने बोरवेल चालक पिंकु दास से पैसे की मांग करने लगा। पैसे नहीं देने पर गश्ती में शामिल पुलिस द्वारा लाठी से पीट पीटकर चालक की हत्या कर दी गई। इसके बाद घटना को लेकर मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। इधर, जमुआ के पूर्व विधायक केदार हाजरा व सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने बताया कि घटना को लेकर जांच चल रही है और एएसआई मुशा खान समेत अन्य तीन पुलिस कर्मी को निलंबित किया गया है। मामला को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। पूर्व विधायक हाजरा ने कहा कि मृतक के परिजन के लिए सरकार से नौकरी देने की मांग की जाएगी। मौके पर समाजसेवी अर्जुन बैठा, जेएलकेएम के केन्द्रीय उपाध्यक्ष यमुना मंडल, केन्द्रीय सचिव कनक कुमार गुप्ता, नागेन्द्र चन्द्रवंशी, जेएलकेएम जिला अध्यक्ष रॉकी नवल, संगठन मंत्री महाराज मंडल, भीम आर्मी के दर्जनों समर्थक समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।