Formation of Shri Dharmik Aadarsh Ramleela Committee in Amroha श्रीधार्मिक आदर्श रामलीला कमेटी का गठन किया , Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsFormation of Shri Dharmik Aadarsh Ramleela Committee in Amroha

श्रीधार्मिक आदर्श रामलीला कमेटी का गठन किया

Amroha News - फोटो...श्री धार्मिक आदर्श रामलीला कमेटी का गठनश्री धार्मिक आदर्श रामलीला कमेटी का गठनश्री धार्मिक आदर्श रामलीला कमेटी का गठनश्री धार्मिक आदर्श रामलीला

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 8 May 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
श्रीधार्मिक आदर्श रामलीला कमेटी का गठन किया

नगर के बड़ा बाजार स्थित खत्री धर्मशाला में मंगलवार देर शाम आयोजित आम सभा में श्रीधार्मिक आदर्श रामलीला कमेटी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। खत्री मनोज टंडन को कमेटी अध्यक्ष, राकेश वर्मा को महामंत्री व शरद अग्रवाल को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। बताया गया कि नई कमेटी हिन्दू इंटर कॉलेज परिसर में हर वर्ष आयोजित होने वाले रामलीला मंचन की गरिमा को बनाए रखते हुए सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण के लिए काम करेगी। विमल टंडन ने कहा कि सर्व समाज की सहमति से नई एवं सशक्त कमेटी की नींव रखी गई है। पंडित मनु शर्मा (एडवोकेट) एवं राहुल महेश्वरी (एडवोकेट) ने कहा कि किसी भी संस्था के सफल संचालन के लिए योग्य नेतृत्व आवश्यक है।

इस दौरान हिन्दू इंटर कॉलेज प्रबंध समिति अध्यक्ष अनिल टंडन, डा.मनीष टंडन, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश चौधरी, दिलीप वाल्मीकी, नितिन, विजय शंकर सरार्फ, मुकेश रस्तोगी, बबलू चौधरी, करतार सिंह चौहान, मोनू यादव, सरदार मंजीत सिंह, विक्की टंडन, अंकित गुप्ता, अनिल जग्गा, सुमित धवन, संकेत टंडन, दिलीप टंडन, इंद्रपाल गोले, विशाल रस्तोगी, दिवेश बाहेती आदि मौजूद रहे। इंसेट : श्रीधार्मिक रामलीला कमेटी पदाधिकारियों की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया अमरोहा। श्रीधार्मिक रामलीला कमेटी अध्यक्ष विशाल गोयल के मुताबिक बीते 50 वर्ष से भी अधिक समय से नगर में रामलीला मंचन श्रीधार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा किया जा रहा है। श्रीधार्मिक रामलीला कमेटी पदाधिकारी मंचन से पूर्व विधिवत दानदाताओं को एजेंडे के माध्यम से वार्षिक चुनाव की सूचना देते हैं। आरोप लगाया कि अब कुछ लोग कमेटी पदाधिकारियों की छवि धूमिल करने का प्रयास करने के साथ ही समाज में भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं। स्वयंभू तरीके से मिलते जुलते नाम से फर्जी कमेटी बनाकर शहर के लोगों को गुमराह कर रहे हैं। इस दौरान कमेटी संरक्षक रमेश कुमार कालू, रमेश चंद गोयल, रवि राज सरन, विनोद कुमार गुप्ता, करुणेश गोयल, महामंत्री शार्दुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कुंवर विनीत अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।