MP Arun Govil Urges CM Yogi Adityanath to Protect Central Market Traders in Meerut सेंट्रल मार्केट मामले में सांसद ने लिखा सीएम को पत्र, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMP Arun Govil Urges CM Yogi Adityanath to Protect Central Market Traders in Meerut

सेंट्रल मार्केट मामले में सांसद ने लिखा सीएम को पत्र

Meerut News - मेरठ-हापुड़ सांसद अरुण गोविल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सेंट्रल मार्केट में भूखंड संख्या 661/6 पर बने कॉम्पलेक्स और भवनों को तोड़ने के आदेश पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 8 May 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
सेंट्रल मार्केट मामले में सांसद ने लिखा सीएम को पत्र

मेरठ। मेरठ-हापुड़ सांसद अरुण गोविल ने सेंट्रल मार्केट मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उन्होंने सेंट्रल मार्केट स्थित भूखंड संख्या 661/6 पर भू उपयोग परिवर्तन कर बनाए कॉम्पलेक्स और अन्य भवनों को तोड़ने के आदेश को लेकर चिंता व्यक्त की है। सांसद ने पत्र में विस्तार से बताया कैसे इन भवनों को तोड़ने से दुकानदारों और व्यापारियों की आजीविका प्रभावित होगी, पूरे क्षेत्र के लोगों पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ेगा। सांसद ने अपने पत्र में कहा है सेंट्रल मार्केट मेरठ की सबसे प्रतिष्ठित मार्केट में से एक है और इसमें स्थित भवन संख्या 661/6 की दुकानें आवासीय क्षेत्र में बनी हुई है।

सुप्रीम कोर्ट ने इन भवनों को तोड़ने के आदेश दिए हैं। सांसद ने कहा यह आदेश न केवल दुकानदारों और व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब बनेगा, बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों के लिए भी बड़ा संकट होगा। सांसद ने कहा सेंट्रल मार्केट के चारों तरफ पूरे शास्त्रीनगर क्षेत्र में मध्यम तथा निम्न मध्यम वर्गीय लोग रहते हैं। इन लोगों ने मेहनत की कमाई से इन भवनों को बनाया है और अब उनके टूटने की आशंका से सभी दुकानदार भयभीत हैं। सांसद अरुण गोविल ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि ऐसा कोई रास्ता निकालें जिससे सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों की आजीविका उजड़ने से बच जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।