घर के बाहर खेल रहे बालक पर आवारा कुत्तों ने बोला हमला, घायल
Amroha News - गजरौला के जवाहर नगर में एक बालक पर तीन आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने बालक की चीख सुनकर कुत्तों को भगाया और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मोहल्ले के...

घर के बाहर खेल रहे बालक पर आवारा कुत्तों ने हमला बोल दिया। बालक बुरी तरह घायल हो गया। निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। मोहल्ले के लोगों ने आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है। गजरौला के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी मोहन पुत्र संदीप कुमार बुधवार दोपहर अकेला घर के बाहर खेल रहा था। बताया जा रहा है कि अचानक तीन आवारा कुत्ते आए और मासूम पर हमला बोल दिया। बालक की चीख पुकार सुनकर आसपास के घरों के लोग मौके की ओर दौड़े और लाठी डंडे लेकर कुत्तों को भगाया। तब तक कुत्तों ने बालक को बुरी तरह घायल कर दिया।
आनन-फानन में बालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद बालक की हालत में सुधार बताया जा रहा है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि कुत्तों की वजह से लोग परेशान हैं। आवारा कुत्तों का झुंड बच्चों पर हमला बोल देता है। पूर्व में भी इस तरह की कई घटना हो चुकी है। कुत्ते पकड़ने की गुहार लगाई गई थी लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई। चेतावनी दी कि आवारा कुत्ते नहीं पकड़े गए तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।