आईटीआई के प्रधानाचार्य हुए सम्मानित
Gorakhpur News - गोरखपुर में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में 'उद्यमिता विकास की ओर यूपी' कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने चरगांवा के प्रधानाचार्य संतोष कुमार श्रीवास्तव को सम्मानित किया।...

गोरखपुर। व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमशीलता विभाग की ओर से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में ‘उद्यमिता विकास की ओर यूपी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमशीलता विभाग डॉ. हरिओम ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चरगांवा के प्रधानाचार्य संतोष कुमार श्रीवास्तव को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम प्रदेश के तीन संस्थानों बाराबंकी, गोरखपुर व बुलंदशहर के प्रधानाचार्यों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निदेशक प्रशिक्षण अभिषेक सिंह, निदेशक कौशल विकास पुलकित खरे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।