Gas Refill Scam Uncovered in Shaktinagar Over 50 Cylinders Seized गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़, दर्जनों सिलेंडर बरामद, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsGas Refill Scam Uncovered in Shaktinagar Over 50 Cylinders Seized

गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़, दर्जनों सिलेंडर बरामद

Sonbhadra News - शक्तिनगर में गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़ हुआ है। जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव गुप्ता और आपूर्ति निरीक्षक दुद्धि निर्मल सिंह की टीम ने एक दुकान पर छापेमारी की, जहां 50 से अधिक गैस सिलेंडर बरामद किए गए। एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 8 May 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़, दर्जनों सिलेंडर बरामद

शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद शक्तिनगर में गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़ हुआ है। गुरुवार को जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव गुप्ता, आपूर्ति निरीक्षक दुद्धि निर्मल सिंह की अगुवाई में शक्तिनगर पीडब्लूडी मोड़ के समीप स्थित एक दुकान पर की छापेमारी में यह खुलासा हुआ । टीम ने छापेमारी के दौरान लगभग पांच दर्जन से अधिक गैस सिलेंडर बरामद किये। इतनी भारी मात्रा में सिलेंडर बरामद होने से टीम भी आश्चर्यचकित रह गयी। आपूर्ति निरीक्षक दुद्धि निर्मल सिंह ने बताया कि गैस सिलेंडर के साथ अवैध रिफलिंग करते हुए एक व्यक्ति संयन्त्र के साथ मौके से धराया है। बरामद सिलेंडर का वजन कराया जा रहा है जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी सोनभद्र को भेजी जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक गैस रिफिलिंग का कार्य वर्षों से चल रहा था जिसकी शिकायत लगातार संबंधित अधिकारियों को दी जा रही थी लेकिन कार्रवाई न होने से संचालक के हौसले बुलंद थे।अधिकारी ने बताया कि जांच कर दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान टीम के साथ शक्तिनगर पुलिस भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।