जिला पंचायत के दो जेई समेत पांच का वेतन रोका
Varanasi News - वाराणसी में सीडीओ हिमांशु नागपाल ने जिला पंचायत के दो जेई, दो लिपिक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का एक दिन का वेतन रोक दिया। सभी कर्मचारी बिना सूचना के गैरहाजिर मिले। निरीक्षण के दौरान जर्जर अलमारी और...

वाराणसी, विशेष संवाददाता। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने गुरुवार को जिला पंचायत के दो जेई, दो लिपिक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का एक दिन का वेतन रोक दिया। कार्यालय में उपस्थित नहीं होने पर सभी से स्पष्टीकरण तलब किया है। सीडीओ ने सुबह 11.20 बजे जिला पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जेई अभय कुमार वर्मा एवं राकेश राय, लिपिक विनोद कुमार, वैभव पांडेय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रमोद कुमार बिना सूचना के गैरहाजिर मिले। नजारत कक्ष के पास जर्जर अलमारी एवं खराब वाटर कूलर पड़ा मिला। यहां अस्त-व्यस्त पत्रावलियों को देख कर नाराजगी जताते हुए नाजिर सुनील कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया है।
लाइसेंस रजिस्टर, टैक्स रजिस्टर एवं पिछले वित्तीय वर्ष में टैक्स की सूचना नहीं उपलब्ध कराने पर सम्बंधित लिपिक को भी प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। वित्तीय परामर्शदाता का कक्षा बंद मिला। निर्माण कार्यों की पत्रावलियों के निरीक्षण में मिला कि ठेकेदारों द्वारा जमा जमानत राशि का रजिस्टर एवं जमानत वापसी के संबंध में दिए गए प्रार्थना पत्र का विवरण उपलब्ध नहीं था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।