Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsDowry Harassment Case Bride s Family Files Complaint Against In-Laws
पति समेत समेत पांच मुकदमा
Pilibhit News - बीसलपुर। संवाददातापति समेत समेत पांच मुकदमापति समेत समेत पांच मुकदमापति समेत समेत पांच मुकदमापति समेत समेत पांच मुकदमापति समेत समेत पांच मुकदमा
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 8 May 2025 03:38 AM

बीसलपुर। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के गांव लाडपुर निवासी गोविंद ने अपनी पुत्री दीक्षा की शादी दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव बलदेवपुर निवासी पंकज के साथ की थी। आरोप है कि दीक्षा को ससुराल में अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित किया गया। इस बीच दीक्षा ने एक पुत्री को जन्म दिया। बावजूद इसके दीक्षा का शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने की बात कही गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति पंकज, धर्मवीर ,आत्माराम ,कांति देवी ,पुष्पेंद्र कुमार ,विनीता देवी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।