विस्थापित लोगों के लिए गुरुद्वारों में आश्रय और लंगर की व्यवस्था
हिन्दुस्तान ब्यूरो, नई दिल्ली भारत-पाक सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा

हिन्दुस्तान ब्यूरो, नई दिल्ली भारत-पाक सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (एसजीपीसी) ने एक सराहनीय पहल की है। सीमा क्षेत्रों से विस्थापित लोगों के लिए कमिटी ने गुरुद्वारों के सरायों में रहने और लंगर की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। एसजीपीसी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के निर्देश पर सीमावर्ती ऐतिहासिक गुरुद्वारों में ये इंतजाम किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, भारत-पाक में बढ़ते तनाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि सीमावर्ती इलाकों के प्रभावित लोगों को तुरंत राहत मिल सके। एसजीपीसी गुरुद्वारों के माध्यम से मानव सेवा की परंपरा निभा रही है।
इस संबंध में पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, फिरोजपुर और तरन तारन जिलों के विभिन्न प्रमुख गुरुद्वारों के प्रबंधकों को पत्र जारी कर तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।