A Hindu girl was deceived and married to a Muslim youth, absconding accused woman arrested धोखे में रखकर हिन्दू लड़की की मुस्लिम युवक से कराई थी शादी, फरार आरोपित महिला हुई गिरफ्तार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsA Hindu girl was deceived and married to a Muslim youth, absconding accused woman arrested

धोखे में रखकर हिन्दू लड़की की मुस्लिम युवक से कराई थी शादी, फरार आरोपित महिला हुई गिरफ्तार

धोखे में रखकर हिन्दू लड़की की मुस्लिम युवक से शादी कराने के मामले में आरोपित महिला सिमरन को ठाकुरगंज से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में 27 अप्रैल को कैंट थाने में आरोपित सनी और सिमरन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। सनी पहले ही जेल जा चुका था।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 02:36 PM
share Share
Follow Us on
धोखे में रखकर हिन्दू लड़की की मुस्लिम युवक से कराई थी शादी, फरार आरोपित महिला हुई गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में अयोध्या जनपद के रामनगर में रहने वाले सनी का धर्म छिपाकर एक हिन्दू युवती से विवाह कराने के मामले में आरोपित महिला सिमरन को ठाकुरगंज से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हिन्दू युवती ने महिला सिमरन पर आरोप लगाया है कि धोखे में रखकर उसका विवाह मुस्लिम युवक से करा दिया। इस मामले में आरोपित सनी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी। सीओ सिटी अयोध्या शैलेंद्र सिंह के निर्देश पर इस मामले में 27 अप्रैल को कैंट थाने में आरोपित सनी और सिमरन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

पीड़िता पक्ष ने आरोप लगाया था कि महिला सिमरन ने सनी से उसकी दोस्ती कराई थी। सनी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पेय मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया था। इसके बाद वह शोषण करता रहा। फिर धोखे में रखकर उसका विवाह कराने का आरोप लगाया है। उसने हिंदू रिति रिवाज से विवाह किया। शादी के बाद उसे सनी के मुस्लिम होने की जानकारी हुई। विरोध किया तो वह मारपीट करने के साथ ही वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। इसके बाद वह धर्मांतरण का दबाव बनाता। इस बीच बेटा हुआ तो उसका खतना कराने का दबाव बनाने लगा। घर पर पूजा करने पर प्रतिबंध लगा दिया।

आरोपित सनी के दोस्त ओलू से भी शोषण कराया। कुछ दिन पहले मंदिर से स्कूटी से लौट रही थी तो सनी ने कार से टक्कर मरवा कर घायल कर दिया। इसके बाद सीओ शैलेंद्र सिंह से मिलकर शिकायत की। उनके आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ। मामले में सनी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। आरोपित सिमरन फरार चल रही थी। पुलिस ने ठाकुरगंज स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें:अलीगढ़ में भीषण हादसा, पुलिस की वैन कंटेनर में घुसी, दरोगा-मुल्जिम समेत 5 की मौत