Horrible accident in Aligarh police van collided with container 5 people including sub inspector, accused died अलीगढ़ में भीषण हादसा,पुलिस की वैन खड़े कंटेनर में घुसी, दरोगा-मुल्जिम समेत 5 की मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsHorrible accident in Aligarh police van collided with container 5 people including sub inspector, accused died

अलीगढ़ में भीषण हादसा,पुलिस की वैन खड़े कंटेनर में घुसी, दरोगा-मुल्जिम समेत 5 की मौत

यूपी के अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा हो गया है। मुल्जिम को पेशी के लिए मुजफ्फरनगर ले जा रही पुलिस की वैन खड़े कंटेनर में जा घुसी। हादसे में 5 की मौत हो गई। दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों व एक मुल्जिम की जान गई है। एक पुलिसकर्मी घायल है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 10:46 AM
share Share
Follow Us on
अलीगढ़ में भीषण हादसा,पुलिस की वैन खड़े कंटेनर में घुसी, दरोगा-मुल्जिम समेत 5 की मौत

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में दिल्ली-कानपुर हाई‌वे पर गुरुवार सुबह भीषण हादसा हो गया है। यहां गांव चिकावटी के पास फिरोजाबाद से मुल्जिम को पेशी के लिए मुजफ्फरनगर ले जा रही पुलिस की वैन खड़े कंटेनर में जा घुसी। सड़क हादसे में दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों और एक मुल्जिम की मौत हो गई जबकि एक पुलिसकर्मी घायल है। घायल पुलिस कर्मचारी को अस्पताल लाया गया है जहां इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने के चलते सड़क हादसा हुआ।

यह हादसा सुबह 08:15 बजे हुआ। फिरोजाबाद से पुलिस की वैन (यूपी 83 जी 0687) मुजफ्फरनगर के लिए निकली थी। इसमें पांच पुलिसकर्मी व एक मुल्जिम सवार था। इनके नाम एसआई रामसंजीवन, मुख्य आरक्षी रघुवीर सिंह, मुख्य आरक्षी शेरपाल सिंह, मुख्य आरक्षी बलवीर सिंह, चालक मुख्य आरक्षी चंद्रभान सिंह के अलावा मुल्जिम गुलशनवर पुत्र इशरत सवार थे। गुलशनवर की मुजफ्फरनगर की स्पेशल गैंगस्टर कोर्ट में पेशी थी।

Aligarh police van collided with container

खेरेश्वर चौराहे से निकलते ही गांव चिकावटी के पास खड़े कंटेनर में वैन टकरा गई। तभी पीछे से आ रहे वाहनों ने रोककर वैन में फंसे पुलिसकर्मियों व मुल्जिम को बाहर निकाला। मौके पर लोधा व गभाना थाना का फोर्स पहुंच गया। इसके बाद घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल भिजवाया गया, जहां तीन पुलिसकर्मियों व मुल्जिम की मौत हो गई। सीओ संजीव कुमार तोमर ने बताया कि पांच लोगों की मौत हो गई। इसमें एसआई रामसंजीवन के अलावा मुख्य आरक्षी बलवीर सिंह, रघुवीर सिंह, चालक चंद्रभान के अलावा मुल्जिम की भी मौत हो गई है। एक पुलिसकर्मी घायल है, जिसका इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें:दरोगा समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड, एसपी ने दिए विभागीय जांच के आदेश