Aircraft Accident Investigation Bureau will investigate Uttarkashi gangnani helicopter crash किसे मिला उत्तरकाशी में क्रैश हुए हेलिकॉप्टर की जांच का जिम्मा? उड्डयन मंत्रालय ने बताया, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Aircraft Accident Investigation Bureau will investigate Uttarkashi gangnani helicopter crash

किसे मिला उत्तरकाशी में क्रैश हुए हेलिकॉप्टर की जांच का जिम्मा? उड्डयन मंत्रालय ने बताया

हेलिकॉप्टर क्रैश की जांच का जिम्मा विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (Aircraft Accident Investigation Bureau) को सौंपा गया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस बाबत फैसला लिया है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीThu, 8 May 2025 11:14 AM
share Share
Follow Us on
किसे मिला उत्तरकाशी में क्रैश हुए हेलिकॉप्टर की जांच का जिम्मा?  उड्डयन मंत्रालय ने बताया

उत्तरकाशी जिले के गंगनानी में गुरुवार सुबह सात लोगों को लेकर जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। क्रैश हुए विमान में 6 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं सिर्फ एक की जान बच पाई है। हेलिकॉप्टर क्रैश की जांच का जिम्मा विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (Aircraft Accident Investigation Bureau) को सौंपा गया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस बाबत फैसला लिया है। विमान 7 लोगों को देहरादून के सहस्त्रधारा से लेकर हर्षिल वैली जा रहा था कि तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (Aircraft Accident Investigation Bureau) उत्तराखंड के उत्तरकाशी में दुर्घटनाग्रस्त हुए अहमदाबाद के एक चार्टर्ड हेलीकॉप्टर की जांच करेगा। हेलीकॉप्टर में छह यात्री और एक कप्तान सवार थे। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि एरो ट्रांस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड का बेल 407 वीटी-ओएक्सएफ हेलीकॉप्टर उत्तराखंड की गंगोत्री घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

उस हेलिकॉप्टर में सवार लोगों में पहले 5 के मौत की पुष्टि थी, जो अब 6 हो गई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी इस घटना पर शोक जताते हुए कहा कि उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।