भारत के मुसलमानों को 15 मिनट के लिए सत्ता दे दो; पाकिस्तान पर AIMIM नेता
22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद से ही भारत का हर एक नागरिक का खून खौल रहा है।

पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों की हत्या कराना पाकिस्तान और उसके पाले हुए आतंकवादियों को अब भारी पड़ रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर घातक मिलाइलों को लॉन्च करके मुंहतोड़ जवाब दिया है। 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद से ही भारत का हर एक नागरिक का खून खौल रहा है। इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता ने कहा है कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारतीय मुसलमानों को महज 15 मिनट के लिए सत्ता सौंप दी जाए।
एआईएमआईएम के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने पाकिस्तान पर अपना आक्रोश जाहिर करते हुए कहा, 'भारत के मुसलमानों को सिर्फ 15 मिनट के लिए सत्ता सौंप दी जाए। हम बता देंगे कि पाकिस्तान को कैसे नेस्तनाबूद किया जा सकता है। भारत के मुसलमानों ने इस टू नेशन थ्योरी को रिजेक्ट किया और इसके बाद देश को बनाने में, इसकी तरक्की में जो किरदार निभाया है वह अविस्मरणीय है।'
एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में शोएब ने कहा कि कल जो डेढ़ बजे हुआ है वह इतिहास में दर्ज होगा। बहुत बड़ा मील का पत्थर है। बहुत दिनों से पाकिस्तान में जो आतंकवादी ढांचा है, कैंप है, उसका नेस्तानाबूद होना जरूरी था। जो भी आंखें, जो भी ताकत हमारी सीमा के इस बार नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगी उन ताकतों को नेस्तानाबूद करना, उन आंखों को नोचना जरूरी है। उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी का जिक्र करते हुए कहा कि जब बात भारत के आन-बान शान पर आती है तो भारत का मुसलमान सर्वोच्च बलिदान देकर सीमा की हिफाजत को तैयार है।
जमई ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने भारत के पीएम को ही नहीं, यहां के सभी लोगों को चैलेंज किया था। अब पाकिस्तान पूछे मसूद अजहर के रिश्तेदारों का धर्म। धर्म पूछकर मारा गया, क्योंकि उनकी साजिश थी कि देश में हिंदू-मुस्लिम नफरत पैदा हो जाए।
एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी पर पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान पर गुस्से से लाल हैं। 'पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत जिंदाबाद' के नारे लगाए हुए उनके वीडियो भी खूब वायरल हैं। ओवैसी ने ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत करते हुए एक्स पर लिखा, 'मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। जय हिन्द!'