Bhool Chuk Maaf Postponed Rajkummar Rao Will Now Release Directly on OTT Platform Amazon Prime video ‘भूल चूक माफ’ हुई पोस्टपोन, अब सीधे OTT पर होगी रिलीज, मेकर्स ने बताया इस फैसले के पीछे का कारण, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBhool Chuk Maaf Postponed Rajkummar Rao Will Now Release Directly on OTT Platform Amazon Prime video

‘भूल चूक माफ’ हुई पोस्टपोन, अब सीधे OTT पर होगी रिलीज, मेकर्स ने बताया इस फैसले के पीछे का कारण

Bhool Chuk Maaf OTT Release: राजकुमार राव और वामिका गब्बी ने पोस्ट शेयर कर बताया कि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को रिलीज से एक दिन पहले पोस्टपोन कर दिया गया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 11:15 AM
share Share
Follow Us on
‘भूल चूक माफ’ हुई पोस्टपोन, अब सीधे OTT पर होगी रिलीज, मेकर्स ने बताया इस फैसले के पीछे का कारण

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की अपकमिंग फिल्म ‘भूल चूक माफ’ पोस्टपोन हो गई है। ये फिल्म 9 मई के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन इंडिया और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इसे सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का निर्णय लिया है। इस बात की जानकारी खुद राजकुमार राव और वामिका गब्बी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है।

कब और किस OTT पर रिलीज होगी फिल्म?

राजकुमार राव द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है, ‘हाल में हुईं घटनाओं और पूरे देश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज ने ‘भूल चूक माफ’ को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का निर्णय लिया है। हम सिनेमाघरों में आपके साथ इस फिल्म का जश्न मनाने के लिए उत्सुक थे, लेकिन राष्ट्र की भावना सबसे पहले आती है इसलिए अब ये फिल्म 16 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। जय हिंद।’

राजकुमार राव ने की थी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तारीफ

राजकुमार राव ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, “बेशक हम अपने सशस्त्र बलों के साथ खड़े हैं, हम अपने देश के साथ खड़े हैं। हमारा प्रशासन (सरकार) जो भी निर्णय ले रहा है, हम उनके साथ हैं क्योंकि जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था (पहलगाम आतंकी हमला)। इससे हम सभी बहुत क्रोधित और बहुत दुखी हैं। इसलिए हम एक राष्ट्र के रूप में एक साथ हैं और हमें अपने सशस्त्र बलों पर बहुत गर्व है।” वहीं वामिका ने कहा था, "जैसा भी है, जो भी है, हम देश के साथ हैं। पक्का।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।