टीवी में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्हें ना सिर्फ दर्शकों का प्यार मिलता है बल्कि अच्छी फीस भी मिलती है। अब तक टीवी में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स रहे हैं रुपाली गांगुली, हर्षद चोपड़ा और गौरव खन्ना, लेकिन अब इनको पछाड़, यह एक्टर सबसे ज्यादा फीस लेने वाले हैं।
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वह इन दिनों फिल्मों में भी अपना कमाल दिखा रहे हैं और काफी समय बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं। वह एक्टर और कोई नहीं बल्कि शरद केलकर हैं।
शरद दरअसल, जी टीवी के शो तुम से तुम तक में नजर आने वाले हैं। इस शो के लिए शरद को मोटी फीस मिल रही है। फिल्मीबीट की रिपोर्ट्स के मुताबिक शरद को इस शो के हर एपिसोड के लिए 3.5 लाख मिल रहे हैं। चैनल को लगता है कि शरद यह फीस डिजर्व करते हैं क्योंकि यह रोल उनपर सूट करता है।
चैनल को लगता है कि शरद इस शो के लिए सबसे ज्यादा व्यूज लेकर आ सकते हैं। अगर यह खबर सच है तो शरद हिंदी टेलिविजन के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बन गए हैं।
बता दें कि अब तक रुपाली सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्टर थीं। वह अनुपमा के हर एपिसोड के लिए 3 लाख रुपये ले रही थीं। उसके बाग गौरव 1.5 लाख रुपये लेते थे, लेकिन अब वह शो का हिस्सा नहीं हैं। हर्षद चोपड़ा जो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आए थे, उन्हें 1 लाख रुपये मिलते थे एक एपिसोड के लिए।
शरद के टीवी करियर की बात करें तो उन्होंने शो आप बीती से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह सिंदूर तेरे नाम का, सात फेरे, बैरी पिया और कोई लौट के आया है जैसे शोज कर चुके हैं।
वहीं फिल्मों में शरद ने साल 2005 में फिल्म उत्तरायण से करियर की शुरुआत की जो मराठी फिल्म थी। इसके बाद वह हिंदी फिल्म 1920 इविल रिटर्न्स, गोलियों की रासलीला रामलीला, हीरो, भूमि, बादशाहो, हाउसफुल, तान्हाजी और भुज जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
लास्ट शरद फिल्म स्काई फोर्स में नजर आए थे अक्षय कुमार के साथ। इसके अलावा शरद ने फिल्म बाहुबली के दोनों पार्ट्स में प्रभास के लिए हिंदी में डब किया है।