पुलिस ने वसूला 80 हजार का जुर्माना
श्रीनगर पुलिस ने पैरामिलिट्री बलों के साथ मिलकर बाहरी व्यक्तियों और मजदूरों का सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 215 किरायेदारों और मजदूरों का सत्यापन किया गया और आठ मकान मालिकों पर कानूनी कार्रवाई की...

श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा पैरामिलिट्री फोर्स के साथ संयुक्त रूप से बाहरी व्यक्तियों,मजदूरों,किरायदारों के सत्यापन जाँचने के लिये अभियान चलाया। सत्यापन अभियान के तहत पुलिस टीम ने मकान मालिकों व भवन स्वामियों द्वारा अपने किरायेदार, नौकर आदि का सत्यापन नहीं करवाये जाने पर उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की। श्रीनगर कोतवाल जयपाल नेगी ने बताया अभियान के तहत कुल 215 किरायेदारों, मजदूरों, रेड़ी और ठेली वालों का भौतिक सत्यापन किया गया। वहीं आठ मकान मालिकों का अपने किरायेदार व नौकरों का सत्यापन न कराये जाने पर कुल अस्सी हजार रुपये का चालान काटा गया है। कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।