सीएमओ कार्यालय में नवनिर्वाचित रजिस्ट्रार का स्वागत किया
Bahraich News - बहराइच में सीएमओ कार्यालय सभागार में एक समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के नवनिर्वाचित रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार त्रिपाठी का स्वागत किया गया। रजिस्ट्रार ने कहा कि...

बहराइच। सीएमओ कार्यालय सभागार में गुरुवार को एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के नवनिर्वाचित रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार त्रिपाठी का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि सीएमएस डॉ. एमएमएम त्रिपाठी रहे। रजिस्ट्रार ने कहा कि फार्मासिस्टों की लंबित समस्याओं का निराकरण कराना उनकी प्राथमिकता होगी। इस दौरान डीएचईआईओ बृजेश सिंह, डॉ.रामेंद्र त्रिपाठी, डॉ.शैलेन्द्र त्रिपाठी, डॉ.विवेक सिंह, जीसी सोनकर, डॉ.अतुल त्रिपाठी, डॉ.सुधीर मौर्या, शैलेन्द्र द्विवेदी, सुनील सिंह, आदित्य प्रकाश पाठक, अरविंद शुक्ला, अभय राज सिंह, दिलीप गुप्ता, संदीप श्रीवास्तव, बीके पांडेय, इस्लाम, अजीजुर्रहमान, अतहर रजा, एसपी सिंह, जिंतेंद्र मौर्या, योगेश त्रिपाठी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।