बीडीओ ने जफरा पंचायत के विकास मित्र को फटकारा
बिस्फी में अनुसूचित जातियों और जनजातियों के कल्याण के लिए विशेष शिविर की समीक्षा बैठक हुई। बीडीओ बसंत कुमार सिंह ने 22 योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना,...

बिस्फी, निप्र। प्रखंड में अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति के टोले में चलाये जा रहे विशेष शिविर की समीक्षा बैठक टीपीसी भवन बिस्फी में हुई। अध्यक्षता बीडीओ बसंत कुमार सिंह ने की। बैठक में विकास मित्र,कार्यपालक सहायकों ने भाग लिया। अनुसूचित जातियों,जनजातियों के कल्याण के लिए चलायी जा रही 22 योजनाओं की समीक्षा की गई। बीडीओ ने आयुष्मान कार्ड,मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना,कुशल युवा कार्यक्रम,चश्मा वितरण कार्यक्रम में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में कार्य में लापरवाही को ले बीडीओ ने जफरा पंचायत के विकास मित्र को फटकार लगायी। बैठक में कल्याण पदाधिकारी मो सैफुल्ला आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।