Khunti Police Solves Murder Case of Etwa Soy in Anigda Arrests Prabhu Sahay Hassa हत्या मामले में एक साल से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsKhunti Police Solves Murder Case of Etwa Soy in Anigda Arrests Prabhu Sahay Hassa

हत्या मामले में एक साल से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खूंटी पुलिस ने 25 मार्च 2024 को हुए एतवा सोय उर्फ मंगल सोय हत्या मामले का उद्भेदन कर लिया है। आरोपी प्रभु सहाय हस्सा को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पिछले एक साल से फरार था। पुलिस को सूचना मिली थी कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 8 May 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
हत्या मामले में एक साल से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खूंटी, संवाददाता। खूंटी थाना क्षेत्र के अनिगड़ा में 25 मार्च 2024 को हुए साके गांव निवासी एतवा सोय उर्फ मंगल सोय हत्याकांड का खूंटी पुलिस ने गुरुवार को सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया। इस मामले में अड़की थाना क्षेत्र के रायतोड़ांग गांव निवासी प्रभु सहाय हस्सा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हत्याकांड का आरोपी प्रभु सहाय हस्सा अपने गांव में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वह पिछले एक साल से फरार चल रहा था। गौरतलब है कि होली के दिन 25 मार्च 2024 को खूंटी थाना क्षेत्र के अनिगड़ा गांव के पास एक युवक का शव बरामद हुआ था।

शव की हालत बेहद क्षत-विक्षत थी और उसकी हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी। शव की पहचान चार दिन बाद तस्वीर के माध्यम से एतवा सोय के रूप में हुई थी। पुलिस टीम को मिली सफलता: आरोपी की गिरफ्तारी में एसडीपीओ वरुण रजक, खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार, पुअनि प्रवीण तिवारी, अमित कुमार मार्डी, सअनि राजेश भुट कुमार और एसआईआरबी-2 के जवानों की टीम शामिल थी। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।