Court Sentences Two in Major Drug Case Linked to Bank Robbery स्पीडी ट्रायल में चरस तस्कर दो लोगों को सजा, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsCourt Sentences Two in Major Drug Case Linked to Bank Robbery

स्पीडी ट्रायल में चरस तस्कर दो लोगों को सजा

मोतिहारी में चर्चित बैंक लूट के मामले में शामिल ऑर्गेनाइजर गैंग के दो आरोपियों को कोर्ट ने दोषी करार दिया। उन्हें 12 वर्षों की कठोर सजा और एक लाख रुपए का अर्थ दंड मिला। पुलिस ने चकिया में डेढ़ किलो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 8 May 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
स्पीडी ट्रायल में चरस तस्कर दो लोगों को सजा

मोतिहारी, विधि संवाददाता। ऑर्गेनाइजर गैंग में शामिल हो चर्चित बैंक लूट की रकम के बंटवारे के लिए एकत्रितहोने की सूचना पर चकिया पुलिस द्वारा डेढ़ किलो चरसके साथ पकड़े जाने के मामले में कोर्ट ने लंबित सुनवाई पूरी कर ली है। दो आरोपितों को दोषी करार दिया है। सजा के बिंदु पर सुनवाई पूरी करते हुए एनडीपीएस की धारा 20 बी 11 सी 29 के तहत दोषी मुकर्रर रंजीत कुमार उर्फ त्रिवेदी व कन्हैया कुमार को द्वितीय विशेष न्यायाधीश सूर्यकांत तिवारी ने एक-एक लाख रुपए के अर्थ दंड के अतिरक्ति 12 वर्षों के कठोर कारावास की सजा सुनाई है । चकिया थाना कांडसंख्या144 / 23 केवटीथाना अध्यक्ष धनंजय कुमार को मिली गुप्त सूचना पर 20 अप्रैल 2023 की मध्य रात्रि न्यू बायपास चौक के समीप टेंपो स्टैंड घेराबंदी कर हिंदू चकिया गांव निवासी शिशुपाल पटेल के पुत्रअंकुश कुमार व प्रदीप कुशवाहा सहित चार लोग लोडेड पस्तिौल, चाकू व डेढ़ किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था।

उक्त मामले में आरोपित प्रदीप कुशवाहा का पृथकवाद जुबेनाइल कोर्ट में तथा एक जमानत पर छूटा अंकुश पृथक वाद में गिरफ्तारी वारंट जारी है। विचारण के दौरान स्पेशल पी पी प्रभाष त्रिपाठी ने गवाहों का परीक्षण कर दलीलें पेश की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।