आतंकवाद के शमन के लिए अगले वर्ष पुष्कर में होगा महायज्ञ
Lucknow News - गायत्री शक्ति पीठ, पुष्कर में 2026 में होने वाले 200 कुंडीय शत गायत्री महायज्ञ के लिए एक बैठक आयोजित की गई। स्वामी प्रखर जी महाराज की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई लोगों ने यज्ञ में सहयोग देने का...

आतंकवाद के शमन और विश्व कल्याण के लिए गायत्री शक्ति पीठ (मणि वेदिकापीठ) पुष्कर, राजस्थान में अगले वर्ष 2026 मार्च माह में होने वाले 200 कुंडीय शत गायत्री पुरश्चरणात्मक महायज्ञ में सहयोग के लिए गुरुवार को एक बैठक हुई। निराला नगर स्थित डी ग्लोबल हॉल में स्वामी प्रखर जी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में शहर के लोग शामिल हुए। बैठक के मुख्य आयोजक अचार्य डॉ. सप्तर्षि मिश्र ने बताया नरेन्द्र शर्मा व ब्रह्म कुमार शुक्ला ने महायज्ञ में यजमान बनकर यज्ञ कराने का संकल्प लिया। वहीं अन्य लोगों ने इस पावन उद्देश्य को पूरा करने के लिए योगदान देने का वचन दिया।
यह यज्ञ अगले वर्ष 2026 में पुष्कर में आठ मार्च से 19 अप्रैल तक होना प्रस्तावित है। इस मौके पर मुकेश शुक्ला, सतीश द्विवेदी रिंकू समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।