दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या
पताही थाना क्षेत्र के बेलाहीराम गांव में एक नवविवाहिता, रूपा कुमारी, का शव गुरुवार को फंदे से लटका मिला। उसकी शादी 7 फरवरी 2025 को संतोष कुमार से हुई थी। मृतका के भाई ने दहेज के लिए हत्या का आरोप...

पताही,एसं। पताही थाना क्षेत्र के बेलाहीराम गांव में गुरुवार की अहले सुबह एक नवविवाहिता की फंदे से लटके शव को पुलिस ने घर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बंजरिया थाना क्षेत्र के सिसवा पूर्वी वार्ड 10 बथना गांव निवासी सुरेश प्रसाद कुशवाहा की पुत्री रूपा कुमारी की शादी बेलाही राम निवासी कृत महतो के पुत्र संतोष कुमार के साथ 07 फ़रवरी 2025 को हुई थी। जिसका शव पुलिस ने गुरुवार को ससुराल से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। मृतिका के भाई रवि प्रकाश कुशवाहा ने पताही थाना को आवेदन देकर ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है।
अपने आवेदन में मृतका के भाई ने कहा है की उसकी बहन रूपा की शादी विगत 7 फ़रवरी को बेलाही राम निवासी क़ृत महतो के पुत्र संतोष से हुई थी। शादी के कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक ठाक रहा उसके बाद से दहेज में चार पहिया वाहन की मांग की जाने लगी। जबकि पूर्व में भी 4 लाख नगद,एक बाइक, सोने की चेन और अंगूठी तथा डेढ़ लाख रु मूल्य का फर्नीचर आदि सामान दिए थे। फिर भी चार पहिया वाहन की मांग की जाने लगी और नहीं देने पर गला दबा हत्या कर दिया और हत्या को आत्महत्या बताने के लिए फंदे पर लटका दिया गया और बताया जा रहा कि फंदा लगाकर मर गई है। मृतका के भाई ने अपने मृत बहन के पति, सास, ससुर, ननद सहित सात लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या करने का आरोप लगाया है। पताही थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। वहीं मृतका के भाई के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही त्वरित कार्यवाई करते हुए मृतका के सास व ननद को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।