Women in Muzaffarpur Raise Over 20 000 Issues Related to Rural Development महिलाओं को ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित समस्याएं अधिक, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsWomen in Muzaffarpur Raise Over 20 000 Issues Related to Rural Development

महिलाओं को ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित समस्याएं अधिक

मुजफ्फरपुर में महिलाओं ने ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित 20 हजार से अधिक समस्याएं उठाईं। शौचालय, आवास, नाली और मनरेगा से जुड़ी शिकायतें प्रमुख हैं। उप विकास आयुक्त ने समीक्षा बैठक में समस्याओं का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 8 May 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on
महिलाओं को ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित समस्याएं अधिक

मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित समस्याएं जिले की महिलाओं को सबसे अधिक हैं। शौचालय, आवास, नाली, मनरेगा के काम से संबंधित सबसे अधिक शिकायतें जिले में महिलाओं ने महिला संवाद में की है। महिला संवाद में आई इन सभी समस्याओं का समाधान होगा। यही नहीं, सुझाव पर भी काम होगा। संवाद में आई समस्याओं को लेकर डीडीसी ने गुरुवार को समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया। महिलाओं की बताई समस्याओं को विभागवार अलग करते हुए संबंधित अधिकारियों को इसके समाधान का जिम्मा दिया गया। महिला संवाद में आयी समस्या और सुझाव को लेकर समीक्षा बैठक उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम की अध्यक्षता में की गई, जिसमें सभी प्रखंडों के बीडीओ और जीविका के बीपीएम वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े थे।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि महिला संवाद में महिलाओं द्वारा जो आकांक्षाएं बताई जा रही हैं, उसे विभागवार अलग करते हुए संबंधित विभागों को निराकरण का निर्देश दिया गया है। 20 हजार से अधिक समस्याएं व सुझाव डीडीसी ने कहा कि अबतक 20 हजार से ज्यादा आकांक्षाओं की सूची तैयार कर ली गई है। प्रतिदिन करीब 18 सौ आकांक्षाओं को एप के जरिये ऑनलाइन किया जा रहा हैं। प्रतिदिन 29 वाहनों के माध्यम से 58 स्थानों पर महिला संवाद का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लगभग 14-15 हज़ार महिलाएं शामिल हो रही हैं। बैठक में डीआरडीए के डायरेक्टर अभिजीत चौधरी ने सभी को महिला संवाद के सफल संचालन के लिए निर्देशित किया। बैठक में जीविका की डीपीएम अनिशा, रितेश कुमार, मशरूर अहमद, राजीव रंजन मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।