Bride Attacked During Post-Wedding Journey Jewelry and Cash Stolen दुल्हन की कार पर हमला कर हमलावरों ने की मारपीट तथा आभूषण व रुपए छीने, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsBride Attacked During Post-Wedding Journey Jewelry and Cash Stolen

दुल्हन की कार पर हमला कर हमलावरों ने की मारपीट तथा आभूषण व रुपए छीने

हरसद्धिि थाना क्षेत्र में एक दुल्हन की कार पर हमलावरों ने हमला किया। दुल्हन की शादी अरेराज में हुई थी और वह मायके जा रही थी। हमलावरों ने गाड़ी पर लाठी डंडों से हमला किया, सोने के आभूषण और आठ हजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 8 May 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on
 दुल्हन की कार पर हमला कर हमलावरों ने की मारपीट  तथा आभूषण व रुपए छीने

हरसद्धिि (निज संवाददाता) थाना क्षेत्र के जागापाकड़ पंचायत के बरई टोला चौक के आगे मुरली मोड़ के समीप अरेराज बरियरिया मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह हमलावरों ने दुल्हन की कार पर हमला कर दुल्हन सहित अन्य के साथ मारपीट की और आभूषण तथा रुपए छीन लिए। दुल्हन के मामा संग्रामपुर थाना क्षेत्र के इजरा गांव निवासी राजीव कुमार मश्रिा ने हरसद्धिि थाना में आवेदन देकर बताया है कि बुधवार को उनकी भांजी अपी कुमारी की शादी अरेराज में संपन्न हुई। गुरुवार की सुबह वे अपनी कार से भांजी को उसके मायके इंद्रगाछी गांव पहुंचाने जा रहे थे । कार में दुल्हन के साथ उसके पिता सोमेश्वर पांडे, मां रिंकू देवी, व बड़ी भांजी तथा बड़े दामाद भी थे।

मुरली मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहा बाइक सवार ने कार में ठोकर मार दी। उसके बाद बाइक सवार सुरेश सहनी, सोनू सहनी, सचिन सहनी सभी ग्राम इंद्रगाछी थाना संग्रामपुर निवासी ने लाठी डंडा से गाड़ी पर हमला कर दिया तथा शीशा तोड़ते हुए दुल्हन के गले से सोने का हार, चेन छीन लिए। वहीं आगे की सीट पर बैठ बड़े दामाद के गले से चेन छीन लिए और मारपीट किए। सुरेश सहनी फोन कर अपने पड़ोसी अशोक साहनी वह दो अज्ञात लोगों को बुला लिया और सभी ने लड़की के पिता सोमेश्वर पांडे को मारपीट कर बेहोश कर दिए तथा पॉकेट से आठ हजार रुपए छीन लिए। उसके बाद सभी आरोपी बाइक लेकर फरार हो गए। सोमेश्वर पांडे का इलाज संग्रामपुर सीएससी में चल रहा है। घटना की सूचना पर हरसद्धिि, अरेराज, संग्रामपुर तथा गोविंदगंज थाना की पुलिस पहुंच गई ।वहीं थाना अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सन्हिा ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। तब तक अनुसंधान जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।