National Mission on Edible Oil Promoting Oilseed Crops for Farmers Benefit तिलहनी फसल को बढ़ावा देने को एफपीओ का होगा चयन , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsNational Mission on Edible Oil Promoting Oilseed Crops for Farmers Benefit

तिलहनी फसल को बढ़ावा देने को एफपीओ का होगा चयन

Etah News - किसानों के हित के लिए तिलहनी फसलों को बढ़ावा देने के लिए नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल योजना चलाई जा रही है। इसमें एफपीओ, सहकारी समिति या निगमों का चयन कर ऑयल सीड्स फसलों के क्लस्टर बनाए जाएंगे। आवेदन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 8 May 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
तिलहनी फसल को बढ़ावा देने को एफपीओ का होगा चयन

किसानों के हित के लिए तिलहनी फसलों को बढ़ावा देने के लिए नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल (ऑयलसीड्स) योजना का संचालन हो रहा है। योजना में कम में एक एफपीओ, सहकारी समिति, सार्वजनिक-निजी निगमों में से एक वैल्यू चेन पार्टनर का चयन किया जाना है। यह जिले में ऑयल सीड्स फसलों के क्लस्टर बनाने के लिए गाइडलाइन अनुसार कार्य करेंगे। उप कृषि निदेशक सुमित कुमार ने बताया कि आवेदन पात्रता के लिए तीन साल का अनुभव, 200 किसान रजिस्टर्ड हो। तीन साल का टर्न ओवर नौ लाख से अधिक होना चाहिए। सार्वजनिक, निजी निगम का न्यूनतम कारोबार 10 करोड़ रुपये हो।

पिछले तीन वर्षों में कोई कर चूक नहीं हो। कम से कम पिछले पांच वर्षों से बीज, उर्वरक और खाद्य तेल उत्पादक के रूप में कार्य करना। दस हजार स्कीम के तहत बने एफपीओ को वरीयता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो संस्था पात्रता को पूर्ण करते हों। वह 13 मई तक कार्यालय अपने पात्रता डॉक्यूमेंट जमा कर दें। पेंशनर स्मार्ट फोन से भेज सकते है जीवन प्रमाण पत्र एटा। वरिष्ठ कोषाधिकारी सरोज कुमार प्रजापति ने बताया कि एटा कोषागार से पेंशन आहरित करने वाले पेंशनरों, पारिवारिक पेंशनरों का जीवित प्रमाण पत्र की अवधि समाप्त हो रही है। ऐसे पेंशनरों अपने-अपने जीवित प्रमाण-पत्र को आनलाइन जीवन प्रमाण-पत्र की सुविधा का उपयोग अपने स्मार्ट फोन से कर सकते हैं। उसके लिए प्ले स्टोर से आधार फेस आरडी ऐप इंस्टॉल करें। पुन: प्ले स्टोर से ही जीवन प्रमाण पत्र ऐप इंस्टॉल कर ऑपिन करें। इन ऐप से अपना जीवन प्रमाण पत्र भेज सकते हैं। भविष्य में भी अपना जीवित प्रमाण-पत्र कोषागार में प्रेषित करने के लिए इसका पुनः प्रयोग करते हुए सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।