6 flights from Patna airport cancelled till May 10 high alert amid India Pakistan tension पटना एयरपोर्ट से 6 फ्लाइट 10 मई तक रद्द, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच हाई अलर्ट, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar News6 flights from Patna airport cancelled till May 10 high alert amid India Pakistan tension

पटना एयरपोर्ट से 6 फ्लाइट 10 मई तक रद्द, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच हाई अलर्ट

भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच पटना एयरपोर्ट पर 6 फ्लाइट 10 मई तक के लिए रद्द कर दी गई है। एयरपोर्ट परिसर में हाई अलर्ट है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 8 May 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
पटना एयरपोर्ट से 6 फ्लाइट 10 मई तक रद्द, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच हाई अलर्ट

भारत और पाकिस्तान के मध्य तनाव के बीच बिहार की राजधानी पटना स्थित जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट है। पटना एयरपोर्ट की 6 फ्लाइट को 10 मई तक रद्द कर दिया गया है। इसमें पटना से भुवनेश्वर, चंडीगड़ और हिंडन (गाजियाबाद) की उड़ान शामिल हैं। तीनों शहरों से दोनों तरफ की उड़ानें अगले दो दिन और संचालित नहीं की जाएंगी। गुरुवार और बुधवार को भी इन विमानों का संचालन नहीं किया गया।

पटना एयरपोर्ट के जिन 6 विमानों को शनिवार तक के लिए रद्द किया गया है, इनमें चार इंडियो एयरलाइन्स की हैं, तो दो एयर इंडिया एक्सप्रेस की हैं। 6 ई 6485 भुवनेश्वर-पटना, पटना-भुवनेश्वर, 6 ई 6394 चंडीगढ़-पटना, पटना-चंडीगढ़, आईएक्स 1591 हिंडन-पटना, पटना-हिंडन फ्लाइट रद्द हुई हैं।

पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा सख्त

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई। हवाई अड्डा परिसर में सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई। यात्रियों की बारीकी से जांच की जा रही है। सुरक्षा कर्मियों की हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर है।

ये भी पढ़ें:भारत-पाक तनाव के बीच बिहार में सुरक्षा सख्त, CM की हाई लेवल बैठक, छुट्टियां रद्द

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में 6 मई की आधी रात को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में टेरर कैंप को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया। पाक की ओर से भारत पर लगातार हमले की कोशिश की जा रही है, जिसका भारतीय सेना माकूल जवाब दे रही है।