ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार की मौत
Lucknow News - दुबग्गा की मछली मंडी के पास एक ईंट लदी ट्रैक्टर-टॉली की टक्कर से 50 वर्षीय बाइक सवार विमलेश वर्मा की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर-टॉली का ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज...

दुबग्गा स्थित मछली मंडी के पास ईंट लदी ट्रैक्टर-टॉली की टक्कर से बाइक सवार राजगीर विमलेश वर्मा (50) की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर-टॉली छोड़कर भाग निकला। सआदतगंज के लकड़मंडी निवासी शुभम वर्मा के मुताबिक गुरुवार सुबह पिता विमलेश वर्मा बाइक से मछली मंडी के पीछे काम पर जा रहे थे। तभी मछली मंडी की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर भेजवाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा के मुताबिक ट्रैक्टर-टॉली कब्जे में लेकर नंबर के आधार पर ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।