छह माह से बंद पड़ा है राजकीय नलकूप
Gangapar News - जिम्मेदार की उदासीनता के चलते छह माह से बंद पड़ा राजकीय नलकूप-करछना।क्षेत्र के मुंगारी गांव में लगा 168 केसी राजकीय नलकूप से पानी की सप्लाई के लिए पाइ

क्षेत्र के मुंगारी गांव में लगा 168 केसी राजकीय नलकूप से पानी की सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही थी। लेकिन बीते छह माह से आधी अधूरी पाइप बिछा दिया। कई मीटर गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। सुचारू रूप से नलकूप के न चलने से गर्मी में तालाबों में पानी नही भरा जा रहा है। जिससे जानवरों और पशु पक्षियों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। इसे लेकर गांव के रामबलि सिह, फूलचंद्र और रामजी तिवारी ने बताया कि पाइप लाइऩ बिछाने के लिए लगभग 50 मीटर तक गड्ढा खोदकर जिम्मेदार सुधि नही ले रहें हैं।
बताया कि पूर्व में विभागीय जिम्मेदार अधिकारी और संबधित ठेकेदार से शिकायत किया लेकिन समस्या का समाधान नही किया जा सका। जिससे लोगों में विभाग के प्रति गहरी नाराजगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।