दिन के समय हो रही बिजली की कटौती से उपभोक्ता परेशान
Gangapar News - दिन के समय हो रही बिजली की कटौती से उपभोक्ता परेशान मेजा। बिजली विभाग के इंजिनियर व कर्मचारी अपनी मनमानी कर रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं को चौबिस घंटे मे

बिजली विभाग के इंजीनियर व कर्मचारी अपनी मनमानी कर रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं को 24 घंटे में 18 घंटे के स्थान पर महज 12 से 13 घंटे बिजली मिल पा रही है। मिश्रपुर गांव के अश्वनी उपाध्याय ने बताया कि बिजौरा उपकेन्द्र के अधीन पकरी सेवार फीडर की बिजली सुबह आठ बजे के लगभग काट दी जाती है, जो शाम को छ बजे तक नहीं मिल पाती। दिन के समय बिजली की कटौती होने से लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो जाती है। काम काज पर बुरा असर पड़ रहा है। इस बारे में उपकेन्द्र के लाइन मैन ने बताया कि दिन के समय गांवों में स्थित ट्रांसफॉर्मर पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है, जिससे बिजली दिन के समय काटी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।