karan johar talks about one sided love says it is painful you feel anxious करण जौहर ने बताया एकतरफा प्यार का दर्द; बोले, आप बार-बार चेक करते हैं कि क्या वह ऑनलाइन है, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkaran johar talks about one sided love says it is painful you feel anxious

करण जौहर ने बताया एकतरफा प्यार का दर्द; बोले, आप बार-बार चेक करते हैं कि क्या वह ऑनलाइन है

करण जौहर ने बताया कि उन्होंने एक तरफा प्यार का दर्द झेला है। इसका दर्द ऐसा होता है कि आप अपने सबसे खराब वर्जन बन जाते हो। करण ने कहा कि उन्हें उन सभी लोगों से संवेदना है जो ये दर्द झेल रहे हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 09:41 AM
share Share
Follow Us on
करण जौहर ने बताया एकतरफा प्यार का दर्द; बोले, आप बार-बार चेक करते हैं कि क्या वह ऑनलाइन है

करण जौहर रोमांटिक फिल्में बनाते हैं। वह अक्सर अपनी लव लाइफ पर बात भी करते हैं। एक रीसेंट पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने वन साइडेड लव पर बात की। करण ने बताया है कि यह बहुत दर्दनाक होता है और एंग्जाइटी होती है। उन्होंने कहा कि उनका प्यार बेशुमार था लेकिन नेगेटिव नहीं था। करण ने यह भी बताया कि वह इस दर्द से गुजरे तो कौन सी फिल्म लिखी थी।

प्यार में दर्द होता है

राज शमानी के पॉडकास्ट में करण जौहर ने वन-साइडेड प्यार को टॉर्चर बताया। उन्होंने कहा कि यह सबसे खराब फीलिंग है। करण बोले, 'प्यार से कमबख्त कोई चीजें ना बनी है ना बनेगी। फिजिकल पेन होता है, हार्ट अटैक जैसा दर्द नहीं पर दर्द होता है। आपको घबराहट होती है, आप सांस नहीं ले पाते। आप अपने सबसे खराब वर्जन बन जाते हैं। प्यार एक तरफा हो जाता हैं, जब प्यार एकतरफा होता है। आपको लगता है कि किसी ने सीने पर कोई भारी चीज रख दी है। आप अपना फोन चेक करते रहते हैं कि क्या वह ऑनलाइन है, उसने कॉल क्यों नहीं किया, वह कहां होगा। आपका दिमाग हमेशा परेशान रहता है, वन साइडेड लव टॉर्चर है।'

मेरा प्यार बेशुमार था

करण ने बताया कि वह अपने वन-साइडेड लव से किस तरह बाहर आए। वह बताते हैं, 'अगर म अपने वन-साइडेड लव को एक फीलिंग के पावर की तरह देखता हं तो इसने मुझे सशक्त बनाया है, फिर मैंने इसे लेट गो करना शुरू कर दिया। वो प्यार मेरा था ही नहीं लेकिन दर्द होता है, दुनिया में यह सबसे खराब फीलिंग है। मुझे उन लोगों के प्रति बहुत संवेदना है जो वन-साइडेड लव से गुजर रहे हैं। मेरा प्यार बेशुमार था, वो प्यार था, एक तरफा था लेकिन कभी नेगेटिव नहीं था। मैं कभी नहीं चाहता कि जो इंसान मुझे वापस प्यार नहीं दे रहा है उसके साथ कुछ बुरा हो जाए।' करण इस दर्द से तब गुजरे जब उन्होंने ऐ दिल है मुश्किल लिखी थी। फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।