Mother's Day पर बच्चों को सिखा दें ये सुंदर कविताएं, स्कूल में सब हो जाएंगे इंप्रेस
Happy Mother's Day 2025: मदर्स डे पर मां को स्पेशल फील कराने के लिए इन सुंदर लाइनों को जरूर नोट करके रख लें। इमोशनल, हार्ट टचिंग और ईजी कविताएं जिन्हें बच्चे भी स्कूल में प्रेजेंट करने के लिए आसानी से याद कर सकते हैं।

मई महीने के दूसरे संडे को हर साल मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल 11 मई को ये दिन मनाया जाएगा। मदर्स डे के स्पेशल मौके पर मां को स्पेशल फील कराने के लिए कुछ इमोशनल लाइनें नोट करके रख लें। जो ना केवल मां के दिल को छू जाएंगी। बल्कि बच्चे को स्कूल में मदर्स डे पर बोलने के लिए भी बेस्ट हैं। तो पढ़ लें दो लाइन वाले मदर्स डे के लिए इमोशनल मैसेज।
Happy Mother's Day 2025 Poem
1) मां तुम ममता की मूरत हो,
दुनियां की सबसे सुंदर सूरत हो।
मां तुम बिन जग सुना लगता है,
मां तुम मेरी पहली जरूरत हो।।
हैप्पी मदर्स डे
2) मां मुझे इतना कौन दुलारेगा,
इतना प्यार से कौन पुकारेगा।
हैप्पी मदर्स डे
3) मां क्या मेरा एक काम करोगी,
जीवन भर क्या मेरे साथ रहोगी।
मां मुझसे वादा करो ना आज,
मुझे छोड़ कर कभी ना जाओगी।।
हैप्पी मदर्स डे
4) होता कुछ भी नहीं मैं,
अगर तू साथ ना होती,
गिर के संभल ना पाता,
गर तू मेरे पास ना होती मां.....
हैप्पी मदर्स डे
5) उदास होता हूं तो हंसा देती है मां
नींद नहीं आती है तो सुला देती है मां
मकान को घर बना देती है मां,
खुद भूखी रहकर मेरा पेट भर देती है मां...
हैप्पी मदर्स डे
6) शब्दों का आधार है मां
गीता का समूचा सार है मां
ईश्वर जिसमे छुपकर बैठा है
प्रकृति का वो आभार है मां..
हैप्पी मदर्स डे
7) सारे जग से न्यारी है मां
फूलों की क्यारी है मां
सुर की साधना है जिसमे
ऐसी मीठी लोरी है मां..
हैप्पी मदर्स डे
8) ईश्वर का वरदान है मां
मधु से मधुर ध्यान है मां
आत्मा को परमात्मा से मिला दे
पूजा का ऐसा विधान है मां
हैप्पी मदर्स डे
9) फूलों की फुलवारी है मां
करती घर की रखवाली है मां
कांटो से जो इत्र बना दे
ऐसा जादू जानती है मां
हैप्पी मदर्स डे
10) धनुष की रंगत है मां
संतों की संगत है मां
सत्यता का बोध कराती है
धरती पर भगवान है मां
हैप्पी मदर्स डे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।