Transport Nagar RTO Fitness Center Work Halted Due to Portal Update Issues आरटीओ के फिटनेस सेंटर का कामकाज छठे दिन भी ठप , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTransport Nagar RTO Fitness Center Work Halted Due to Portal Update Issues

आरटीओ के फिटनेस सेंटर का कामकाज छठे दिन भी ठप

Lucknow News - - फिटनेस सेंटर का कामकाज शुरू करने के लिए प्रमुख सचिव ने मोर्थ को पत्र

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 8 May 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
आरटीओ के फिटनेस सेंटर का कामकाज छठे दिन भी ठप

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ के फिटनेस सेंटर का कामकाज गुरुवार को छठे दिन भी ठप रहा। पोर्टल अपडेशन न होने से एक हफ्ते के भीतर 720 वाहनों की फिटनेस का काम अटक गया है। ट्रांसपोर्टर और वाहन मालिक आरटीओ दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं। वहीं प्रमुख सचिव परिवहन ने मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे (मोर्थ) को पत्र लिखकर इसे सुधारने का आग्रह किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार से फिटनेस सेंटर पर कामकाज बहाल हो सकता है। दरअसल, परिवहन विभाग के इंस्पेक्शन एंड सर्टिफिकेशन सेंटर (आईएनसी) पर वाहनों की फिटनेस होती है। इसके लिए बिल्डिंग व अन्य संसाधन सरकार उपलब्ध कराती है तथा आईएनसी का संचालन निजी हाथों में होता है।

दूसरी ओर आटोमेटेड फिटनेस स्टेशन(एटीएस) पर भी वाहनों की फिटनेस होती है। लेकिन इनका संचालन पूरी तरह से निजी हाथों में रहता है। पिछले हफ्ते शुक्रवार को ऑटोमेटेड फिटनेस मैनेजमेंट सिस्टम(एएफएमएस) पर वाहन स्वामियों की फीस जमा नहीं हो पा रही है। इसके चलते आईएनसी यानी फिटनेस सेंटर पर आने वाले वाहनों की फिटनेस का काम अटक गया। मोर्थ की ओर से एएफएमएस पोर्टल अपडेट किया जा रहा है, जिससे एटीएस का कामकाज बाधित है। लेकिन मोर्थ ने आईएनसी को एटीएस समझ उसका पोर्टल भी बंद कर दिया। इस गलतफहमी की वजह से आईएनसी पर वाहन स्वामियों की फीस नहीं जमा हो रही और फिटनेस का कामकाज अटक गया है। इससे व्यवसायिक गतिविधियां गड़बड़ा सकती हैं। ट्रांसपोर्टर सिकंदर सिंह ने बताया कि डीजल, पेट्रोल, दूध, सब्जी, दाल सहित अन्य जरूरी सामानों की आपूर्ति वाहनों की फिटनेस नहीं होने से बाधित हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।