7 types of Punjabi Salwar you can try for fashionable look latest fancy designs सूट के साथ बनवाएं ये 7 तरह की पंजाबी सलवार, देसी लुक के पूरे मोहल्ले में होंगे चर्चे!
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलसूट के साथ बनवाएं ये 7 तरह की पंजाबी सलवार, देसी लुक के पूरे मोहल्ले में होंगे चर्चे!

सूट के साथ बनवाएं ये 7 तरह की पंजाबी सलवार, देसी लुक के पूरे मोहल्ले में होंगे चर्चे!

पंजाबी सूटों का देसी अंदाज आपको खूब पसंद आता है तो पंजाबी सलवार आपको जरूर देख लेनी चाहिए। अपनी सिंपल कुर्ती के साथ भी आप इन्हें मैच कर के प्रॉपर देसी कुड़ी लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Anmol ChauhanThu, 8 May 2025 04:30 PM
1/8

देसी लुक देगी पंजाबी सलवार

एथनिक फैशन की बात हो और पंजाबी सूटों का जिक्र ना आए, ये तो मुमकिन नहीं। आजकल की लड़कियां भले ही कितनी भी मॉडर्न हो गई हों लेकिन जब बात पंजाबी सूट की आती है, तो उनका मन मचल उठता है। खासतौर से पंजाबी सलवार तो उन्हें बड़ी पसंद आती है। इसके वाइब्रेंट रंग और घेरदार स्टाइल, दिल जीत लेते हैं। बता दें कि पंजाबी सलवार सिर्फ एक तरह की नहीं होती बल्कि इसके भी कई पैटर्न होते हैं। आज हम कुछ चुनिंदा पंजाबी सलवार के डिजाइन आपको दिखा रहे हैं, जिन्हें आप भी ट्राई कर सकती हैं। (Image Credit: Pinterest)

2/8

पटियाला सलवार

पंजाब की पटियाला सलवार तो सबसे फेमस है। इसका घेरदार डिजाइन, सूट को इतना हेवी और ट्रेडिशनल लुक देता है, जो हर लड़की को खूब पसंद आता है। इसके साथ छोटी कुर्ती बेहद स्टाइलिश लगती है। शादी से ले कर डेली वियर के लिए ये परफेक्ट है।

3/8

फुलकारी सलवार

अपने वाइब्रेंट रंगों की वजह से पंजाबी फुलकारी सूट भी हर लड़की को खूब पसंद आते हैं। इसमें रंगीन धागों से खूबसूरत कढ़ाई की जाती है, जिसमें खासतौर से सुंदर फूल उकेरे जाते हैं। आप इस तरह की एक सलवार अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं, जिन्हें सिंपल कुर्ती के साथ पहनकर सुंदर लुक क्रिएट किया जा सकता है।

4/8

अफगानी सलवार

डेली वियर के लिए पंजाबी सूटों के साथ अफगानी सलवार भी बेहद स्टाइलिश लगती है। आप इस तरह की चौड़ी मोहरी वाली अफगानी सलवार स्टिच करा सकती हैं, जो देखने में भी काफी फैंसी लगेगी। इसकी बेस्ट बात है कि ये पहनने में काफी कंफर्टेबल होती है इसलिए डेली वियर के लिए ये परफेक्ट ऑप्शन है।

5/8

सरायकी सलवार

सरायकी सलवार भी पंजाबी सूटों के साथ बेहद स्टाइलिश लगती है। इस तरह की सलवार में प्लीट्स काफी कम होती हैं लेकिन ये देखने में काफी घेरदार लगती हैं। छोटी कुर्ती और पंजाबी जूतियों के साथ सरायकी सलवार पहनकर आप बिल्कुल देसी कुड़ी वाला लुक क्रिएट कर सकती हैं।

6/8

फारसी सलवार

फारसी सलवार मुगलों के जमाने से चल रही है लेकिन इसका ट्रेंड हाल फिलहाल में तेजी से बढ़ा है। इसकी चौड़ी मोहरी इसे घेरदार लुक देती हैं, जो देखने में एकदम लहंगे जैसा लगता है। थोड़ा क्लासी लुक चाहती हैं तो शॉर्ट कुर्ती के साथ ये फारसी सलवार स्टिच करा सकती हैं।

7/8

धोती सलवार

ट्रेडिशनल लुक में थोड़ा सा मॉडर्न ट्विस्ट एड करना है, तो धोती सलवार एक बेहतरीन ऑप्शन है। इंडो वेस्टर्न फ्यूशन लुक पसंद करती हैं, तो ये आपको खूब पसंद आयेगी। इसमें सलवार को धोती की तरह रैप किया जाता है, जो देखने में काफी स्टाइलिश लगता है।

8/8

घेरदार प्लाजो सेट

प्रॉपर पंजाबी लुक के लिए आप अपने सूट के साथ एक हेवी कलियों वाली प्लाजो भी स्टिच करा सकती हैं। आजकल प्लाजो ट्रेंड में भी है और डेली वियर के लिए एकदम परफेक्ट भी। सूट को जितना हेवी लुक देना चाहती हैं, प्लाजो की कलियों को उतना हेवी रखवा सकती हैं।