पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन
नोएडा, संवाददाता। एमिटी विश्वविद्यालय में गुरुवार को दो दिवसीय पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन

नोएडा, संवाददाता। एमिटी विश्वविद्यालय में गुरुवार को दो दिवसीय पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें देश के विभिन्न राज्यों हरियाणा, पंजाब, यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात और पश्चिम बंगाल के लगभग 120 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का विषय पारस्परिक चिकित्सा नैदानिक परिणामों में परिवर्तन रहा। एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर ड़. बलविंदर शुक्ला ने प्रतिभागीयों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम नैदानिक मनोविज्ञान के क्षेत्र में काम करने वाले पेशेवरों और प्रशिक्षुओं के कौशल और ज्ञान को अद्यतन और बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वर्तमान कार्यक्रम, इंटरपर्सनल साइकोथेरेपी का फोकस, उन्हें अपने ग्राहकों को कुशल सेवाएँ देने में लाभान्वित करेगा।
इस मौके पर डॉ. कल्पना श्रीवास्तव, डॉ. एसके श्रीवास्तव, डॉ. संपूर्णा चक्रवर्ती और डॉ. स्नेहा दास उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।