छात्र संसद के पदाधिकारियों ने ली शपथ
पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र संसद के नए पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने छात्रों को जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित किया। छात्र...

पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला में छात्र संसद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने छात्रों को समय और संयम से अपने जीवन को व्यवस्थित कर लक्ष्य प्राप्त करने को प्रेरित किया। उन्हें विद्यालय हित में कार्य करने के लिये उत्साहित किया गया। गुरुवार को कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी एवं छात्र संसद उपाध्यक्ष दिनेशचंद्र सकलानी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं छात्र संसद के अध्यक्ष विजय बडोनी ने प्रधानमंत्री पद पर निर्वाचित गौरव खंडूरी, उप प्रधानमंत्री अंशुमान कुकरेती, सेनापति गौरव गैरोला, उप सेनापति अक्षत नेगी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि छात्र संसद का गठन छात्रों को लोकतांत्रिक मूल्यों से परिचित कराने के लिए किया गया है। छात्र संसद का गठन छात्रों में नेतृत्व क्षमता एवं सार्वजनिक सेवा की भावना को विकसित करने के लिए किया जाता है। छात्र संसद छात्रों का प्रतिनिधित्व करने के साथ विद्यालय प्रशासन के साथ संवाद करती है। छात्रों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने एवं गोपनीय जानकारी को सुरक्षित रखने की प्रेरणा भी देती है। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक वीरेंद्र किशोर गौड, संसदीय कार्यमंत्री सुशांत सेमवाल, अनुशासन प्रमुख दीपांशु रावत, पुस्तकालय प्रमुख अनीश जोशी, प्रतियोगिता प्रमुख प्रिंस झा, वंदना प्रमुख नैतिक गोसाई एवं अनीता भट्ट के द्वारा सांस्कृतिक प्रमुख बंशीधर, समाचार प्रमुख विपिन सिंह, खेल प्रमुख आयुष मैथानी, शारीरिक प्रमुख सचिन रावत, घोष प्रमुख अभिनव सकलानी, स्वच्छता प्रमुख वंश कुकरेती को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।