बगैर मान्यता के संचालित दो विद्यालयों को बंद करने की नोटिस
Ambedkar-nagar News - जलालपुर क्षेत्र में बीईओ ने बिना मान्यता के संचालित दो स्कूलों को नोटिस जारी कर बंद करने की चेतावनी दी है। इसके अलावा, कक्षा 1 से 5 तक की मान्यता लेकर कक्षा 8 तक की कक्षाएं संचालित करने वाले तीन...

जलालपुर, संवाददाता। जलालपुर क्षेत्र में शासनादेश को ताक पर रखकर बिना मान्यता के संचालित दो स्कूलों को बीईओ ने नोटिस जारी कर विद्यालय बंद करने की चेतावनी दी। वहीं कक्षा एक से पांच तक की मान्यता लेकर कक्षा आठ तक की कक्षाएं संचालित करने वाले तीन विद्यालय प्रबंधन को कक्षाएं बंद करने का निर्देश दिया। खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह ने बगैर मान्यता के संचालित विद्यालयों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। सलाहुद्दीनपुर पट्टी में मां सरस्वती पब्लिक स्कूल व धौरूआ स्थित रूढ़ा में श्रीराम लाल चिल्ड्रेन एकेडमी बिना मान्यता के संचालित किया जा रहा था। बिना मान्यता के संचालन पर शिक्षा विभाग ने विद्यालय में नोटिस चस्पा कर विद्यालय बंद कर दोबारा संचालन न करने की चेतावनी दी।
बसिया में स्थित मदरसा नूर फात्मी पब्लिक स्कूल व हैदरबाद में संचालित डॉ एसके एम पब्लिक स्कूल व आरबी मौर्य शिक्षण संस्थान कक्षा एक से पांच तक की मान्यता लेकर कक्षा आठ तक विद्यालय संचालित कर रहे थे। जिस पर बीईओ ने नोटिस जारी किया है। बीईओ ने कक्षा 6 से आठ तक की कक्षाएं तत्काल बंद कर नजदीक के उच्च प्राथमिक विद्यालय में नौनिहालों का नामांकन कराते हुए दो दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा है। बीईओ ने बताया कि क्षेत्र में बिना मान्यता प्राप्त विद्यालय किसी भी दशा में संचालित नहीं करने दिए जाएंगे। यदि ऐसे विद्यालय संचालित होते पाए गए तो अर्थ दंड प्रस्तावित करके जुर्माना वसूल किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।