Country first marriage later Groom halts baraat for mock drill in Bihar देश पहले, शादी बाद में; बिहार में मॉक ड्रिल के लिए दूल्हे ने रोक दी बारात, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsCountry first marriage later Groom halts baraat for mock drill in Bihar

देश पहले, शादी बाद में; बिहार में मॉक ड्रिल के लिए दूल्हे ने रोक दी बारात

बिहार के पूर्णिया में एक दूल्हे ने नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल के चलते अपनी बारात रोक दी। बाराती देरी से शादी के लिए रवाना हुए जिससे दुल्हन पक्ष के लोगों को इतंजार करना पड़ा।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 8 May 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on
देश पहले, शादी बाद में; बिहार में मॉक ड्रिल के लिए दूल्हे ने रोक दी बारात

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारत और पाकिस्तान में तनाव चरम पर है। दुश्मन की ओर से हवाई हमले से बचने की रिहर्सल करते हुए देश भर में बुधवार को नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान बिहार के पूर्णिया जिले से एक रोचक मामला सामने आया है। यहां शादी से पहले देश की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एक दूल्हे ने मॉक ड्रिल के चलते अपनी बारात रोक दी। मॉक ड्रिल पूरी होने के बाद बाराती दो घंटे की देरी से शादी के लिए रवाना हुए।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार पूर्णिया जिले के निवासी सुशांत कुशवाहा की बुधवार को शादी थी। पूर्व नियोजित समय के अनुसार शाम को 6 बजे उनकी बारात अररिया जिले के लिए निकलने वाली थी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव को लेकर पूर्णिया, अररिया समेत सीमांचल के चारों जिलों में बुधवार शाम को मॉक ड्रिल कराई गई।

ये भी पढ़ें:मॉक ड्रिल के दौरान पूरे सीमांचल में ब्लैक आउट, पूर्णिया से किशनगंज तक रहा अंधेरा

मॉक ड्रिल के चलते सुशांत ने अपनी बारात दो घंटे के लिए रोक दी। मॉक ड्रिल खत्म होने के बाद रात 8 बजे बाराती रवाना हुए। सुशांत ने पहले ही अपने परिवार के लोगों, रिश्तेदार और दोस्तों को इस बारे में बता दिया था। उसने अपनी होने वाली दुल्हन से भी दो घंटे इंतजार करने को कहा।

ये भी पढ़ें:बिहार के बाकी शहरों में भी ब्लैक आउट होगा, मुख्य सचिव ने मॉक ड्रिल पर दिया अपडेट

दूल्हा सुशांत कुशवाहा का कहना है कि शादी से पहले देश महत्वपूर्ण है। दूल्हे के अनुसार उसे एक दिन पहले पूर्णिया में मॉक ड्रिल होने की जानकारी मिली थी। तभी उसने तय अपने परिवार वालों को कह दिया था कि बारात निकालने से पहले वह इस रिहर्सल में हिस्सा लेंगे। सुशांत का कहना है कि जब जरूरत पड़ती है तो एक सैनिक भी अपनी शादी के बाद सीमा पर लड़ने चला जाता है। अगर हालात की मांग होगी तो हम भी ऐसा करने को तैयार हैं।