Review Meeting on Dr Ambedkar Total Service Campaign in Saharsa सहरसा: 70 टोला में लगाया गया है विशेष विकास शिविर, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsReview Meeting on Dr Ambedkar Total Service Campaign in Saharsa

सहरसा: 70 टोला में लगाया गया है विशेष विकास शिविर

सहरसा में जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविरों में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई। 70 टोलों में आयोजित...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 8 May 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा: 70 टोला में लगाया गया है विशेष विकास शिविर

सहरसा, निज संवाददाता। गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वर्तमान में संचालित डॉक्टर अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान अंतर्गत विशेष विकास शिविर में प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध निष्पादित आवेदनों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने समीक्षा उपरांत उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि डा. अम्बेदकर समग्र सेवा अभियान के तहत सहरसा जिला में सात मई को सभी प्रखंडों के कुल 70 अनु. जाति एवं अनु. जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। सौरबाजार प्रखंड के गम्हरिया पंचायत में जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त द्वारा शिविर का निरीक्षण एवं अनुश्रवण किया गया।

समीक्षात्मक बैठक के दौरान जानकारी दी गई की उक्त वर्णित तिथि को आयोजित विशेष विकास शिविर में राशन कार्ड, उज्जवला योजना, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र,मनरेगा जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, समाजिक सुरक्षा की योजनाओं एवं अन्य संचालित योजनाओं से संबंधित प्राप्त प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार निष्पादन किया गया।समीक्षा के क्रम में शेष लंबित आवेदनों को नियमानुसार अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है।अगला विशेष विकास शिविर का आयोजन 9 मई को जिला केसभी प्रखंडों के कुल 61 चिन्हित अनु. जाति एवं अनु. जनजाति टोलों में किया जायेगा। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता संजीव कुमार चौधरी सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शिरकत की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।