सहरसा: भेदता मानचित्रण प्रतिवेदन कराएं अविलंब उलब्ध
सहरसा में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में भेदता मानचित्रण से संबंधित प्रतिवेदन की स्थिति की समीक्षा की गई। कुछ कार्यालयों से प्रतिवेदन अप्राप्त हैं,...

सहरसा। गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्वाचन विषयक भेदता मानचित्रण से सम्बंधित वांछित प्रतिवेदन प्राप्ति की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। समीक्षाक्रम में अवगत कराया गया की कुछ संबंधित कार्यालयों से वांछित प्रतिवेदन अप्राप्त है,तदनुसार संबंधित कार्यालयों को भेदता मानचित्रण संबंधित प्रतिवेदन अविलंब निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।बैठक में वर्तमान में क्रियान्वित एफएलसी कार्य की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई एवं निदेशों का अक्षरशः पालन करते हुए उक्त वर्णित कार्य को अविलंब पूर्ण करने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।बैठक में अपर समाहर्ता निशांत,उप निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।