पंचानपुर में बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना
पंचानपुर में चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर चोरी की। घर के सभी सदस्य शादी समारोह में गए थे। पीड़िता रीता देवी ने शिकायत दर्ज कराई है। जब उनके पिता घर देखने पहुंचे, तो ताला टूटा मिला। घर से लाखों रुपये...
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 8 May 2025 07:43 PM

पंचानपुर में चोरों ने एक घर का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। वारदात के समय घर के सभी सदस्य शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे। मामले को लेकर पीड़िता रीता देवी ने पंचानपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि परिवार के साथ रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गई थी। इसी क्रम में रीता के पिता बन्द घर देखने पहुंचे तो पाया कि घर के मुख्य दरवाजा पर लगा ताला टूटा है। जांच पड़ताल की गई तो घर में रखा लाखो रुपये की जेवर, बर्तन व अन्य दस्तावेज गायब थे।
पीड़िता ने पंचानपुर थाना में शिकायत दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।