युवक की मौत के बाद बस के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा
मंगलौर, संवाददाता। कार सवार श्रद्धालुओं को टक्कर मारने वाले बस चालक के खिलाफ मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर दी है।

कार सवार श्रद्धालुओं को टक्कर मारने वाले बस चालक के खिलाफ मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर दी है। गुरुवार को पुलिस ने तहरीर के आधार पर बस के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। लोकेश कुमार निवासी सापला जिला रोहतक हरियाणा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई हेमंत अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए ऋषिकेश जा रहे थे। कार सवार लोग नारसन के समीप पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी थी। बस की टक्कर से हेमंत की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि कार में सवार राहुल, लोकेश और कैलाश निवासी सापला भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।