Blackout in entire Seemanchal during mock drill darkness from Purnia to Kishanganj मॉक ड्रिल के दौरान पूरे सीमांचल में ब्लैक आउट, पूर्णिया से किशनगंज तक रहा अंधेरा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBlackout in entire Seemanchal during mock drill darkness from Purnia to Kishanganj

मॉक ड्रिल के दौरान पूरे सीमांचल में ब्लैक आउट, पूर्णिया से किशनगंज तक रहा अंधेरा

बिहार के सीमांचल क्षेत्र के चारों जिलों पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और अररिया में बुधवार को नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल के तहत ब्लैक आउट किया गया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पूर्णिया/किशनगंज/कटिहार/अररियाWed, 7 May 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
मॉक ड्रिल के दौरान पूरे सीमांचल में ब्लैक आउट, पूर्णिया से किशनगंज तक रहा अंधेरा

Mock Drill in Bihar: भारत-पाक तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार के सीमांचल क्षेत्र में बुधवार शाम नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान सीमाचंल के चारों जिलों पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार में 10 मिनट तक ब्लैक आउट किया गया। शाम 6 बजकर 58 मिनट पर सभी शहरों में सायरन बजाकर बिजली काट दी गई। इससे सभी जगहों पर अंधेरा छा गया। लोगों ने सड़कों पर उतरकर भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।

पूर्णिया के चौक-चौराहों पर बुधवार शाम 6.58 मिनट पर सायरन बजा। 10 मिनट तक शहर ब्लैक आउट रहा। शाम सात बजे से 7 बजकर 10 मिनट तक बिजली बंद रही। सड़कों पर अंधेरा छाया रहा। सायरन बजते ही लोग सतर्क हो उठे। वाहनों के पहिए थम गए। गाड़ियों की हेडलाइट भी बंद कर दी गई। आरएन साह चौक पर डीएम, एसपी, डीडीसी, एसडीएम समेत अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान काफी संख्या में आम नागरिक भी थे, जिन्होंने वंदे मातरम और भारत माता की जय के साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।

कटिहार में 22 जगहों पर बजा सायरन

बुधवार शाम 6.58 बजते ही कटिहार शहर में दो रेलवे हूटरों सहित 22 जगहों पर दो मिनट के लिए सायरन बजा। सायरन बजते ही शहर की रफ्तार थम गई। जो जहां था, वहीं पर रुक गया। शहर की लाइट बंद हो गई। सड़क पर चलने वाली गाड़ियों के ब्रेक लग गए। वाहन चालकों ने लाइट ऑफ कर दी। मोबाइल की रोशनी भी बंद कर दी गई।

ये भी पढ़ें:सायरन बजते ही छाया अंधेरा, CM आवास में भी ब्लैक आउट; पटना में मॉक ड्रिल सफल

गुम अंधेरे के बीच सिर्फ भारत माता की जयकारे ने लोगों का हौसला बनाकर रखा। मिरचाईबाड़ी हनुमान मंदिर के पास चारों तरफ से गाड़ियां रुक गईं। शहीद चौक अंधेरे में तब्दील हो गया। लोगों ने कहा कि ऐसा नजारा पहली बार देखने को मिल रहा है, जब सभी एक साथ सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए देखे गए।

अररिया: 10 मिनट के लिए अंधेरे में डूब गया शहर

केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर बुधवार की शाम 7 बजे 10 मिनट के लिए अररिया शहर अंधेरे में डूब गया। सायरन की आवाज के बाद बिजली बंद हो गई। गाड़ियों की रफ्तार थम गई। इस दौरान जिले के आलाधिकारी से लेकर आपदा मित्र, स्काउट गाइड, एनसीसी, अग्निशमन विभाग के कर्मी मुस्तैद रहे।

ये भी पढ़ें:सायरन बजते ही बत्ती गुल, पटना में ब्लैक आउट, बिहार के 6 शहरों में हुई मॉक ड्रिल

शहर के सबसे व्यस्ततम चांदनी चौक पर डीएम अनिल कुमार, एसपी अंजनी कुमार, एसडीओ अनिकेत कुमार, एएसपी रामपुकार सिंह सहित जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहे। इस दौरान शहर में सिर्फ सायरन की आवाज ही सुनाई दी गई।

किशनगंज: लोगों ने एकजुटता दिखाई, घरों की लाइट बंद की

किशनगंज में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के तहत बुधवार शाम को सायरन बजते ही शहर में बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। लोगों ने भी गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों और वाहनों की लाइट बंद रखी। इस दौरान 10 मिनट तक शहर में अंधेरा छा गया। डीएम विशाल राज एवं एसपी सागर कुमार दल-बल के साथ शहर के गांधी चौक पर जमे रहे। लोगों ने भी देश हित में मॉक ड्रिल के नियमों का पालन किया। लोगों ने सड़क किनारे वाहन पार्क किए, इंजन बंद किया और लाइट ऑफ कर दी। इस दौरान पुलिस ने ड्रोन कैमरे के जरिए भी निगरानी की।