पीसी मीणा बने एमईएस के नए महानिदेशक
Lucknow News - लखनऊ में, पीसी मीणा ने सैन्य अभियंता सेवा (एमईएस) के नए महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने अधिकारियों की नियुक्ति में पारदर्शिता और समय पर पदोन्नति के महत्व पर जोर दिया। मीणा ने एमईएस की...

लखनऊ, विशेष संवाददाता रक्षा मंत्रालय के तहत सैन्य अभियंता सेवा (एमईएस) के नए महानिदेशक कार्मिक के रूप में पीसी मीणा ने पदभार ग्रहण किया । पीसी मीणा भारतीय रक्षा अभियंता सेवा (आईडीएसई) संवर्ग के अधिकारी हैं और एमईएस में कार्यरत हैं, जो रक्षा मंत्रालय के लिए निर्माण परियोजनाओं का निरीक्षण करता है। पदभार ग्रहण करने के बाद प्राथमिकताओं के बारे में बताते हुए श्री मीणा ने पोस्टिंग और स्थानांतरण में पारदर्शिता लाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, अधिकारियों की नियुक्ति उनकी उपयुक्तता के आधार पर की जाएगी। उन्होंने समय पर पदोन्नति के महत्व पर बल देते हुए कहा, अधिकारियों और कर्मचारियों की पदोन्नति एक अनुकूल वातावरण में होनी चाहिए।”
एमईएस की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए, मीणा ने कहा, “एमईएस भारत की अग्रणी निर्माण संगठनों में से एक है, जो सशस्त्र बलों के लिए रनवे, हैंगर और जटिल संरचनाओं का निर्माण करता है। भविष्य में, ये परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित होंगी और भारतीय सेनाओं के मानकों के अनुरूप निष्पादित की जाएंगी।”मीणा ने इससे पहले चेन्नई में अतिरिक्त महानिदेशक (परियोजनाएं), मुंबई में मुख्य अभियंता (नौसेना), अहमदाबाद में कमांडर वर्क्स इंजीनियर, और नई दिल्ली तथा बेलगाम में गैरीसन इंजीनियर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।