Tensions Rise Between India and Pakistan After Terror Attack in Pahalgam किसी भी विषम हालात से निपटने के लिए तैयार जनपद पुलिस, कराया मॉक ड्रिल, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsTensions Rise Between India and Pakistan After Terror Attack in Pahalgam

किसी भी विषम हालात से निपटने के लिए तैयार जनपद पुलिस, कराया मॉक ड्रिल

Shamli News - जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत ने पाकिस्तानी क्षेत्र में गोलाबारी की है। गृह मंत्रालय के आदेश पर, शामली पुलिस ने मॉक ड्रिल आयोजित की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 8 May 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
किसी भी विषम हालात से निपटने के लिए तैयार जनपद पुलिस, कराया मॉक ड्रिल

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। देर रात जहां भारत ने पाकिस्तानी क्षेत्र में गोलाबारी करते हुए आतंकी स्थानों को नेस्तोनाबूद कर दिया है। वही गृह मंत्रालय और उत्तर प्रदेश के डीजीपी के आदेश पर बुधवार को शामली पुलिस ने नई रिजर्व पुलिस लाइन्स शामली के परेड ग्राउण्ड में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें संभावित युद्ध को देखते हुए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें आम नागरिकों, छात्रों और सिविल डिफेंस से जुड़े लोगों को युद्ध जैसी परिस्थितियों से निपटने की जानकारी भी दी गई।

वर्ष 1971 में भारत पाकिस्तान के युद्ध के चलते मॉक ड्रिल कराई गई थी। उस समय तो बेहतर टैक्नोलोजी थी और न ही सोशल मीडिया का जमाना था। लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिसकर्मियों को माईक से ऐलान कर गली गली जाकर जागरूक करना पडता था। अब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई उच्चस्तरीय बैठकों के बाद पूरे देश में मॉक ड्रिल कराने का फैसला लिया गया। जिसके क्रम में बुधवार को पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के निर्देशन में नई रिजर्व पुलिस लाइन्स शामली के परेड ग्राउण्ड में गृहमंत्रालय भारत सरकार व उप्र शासन के निर्देश के क्रम में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर अमरदीप मौर्य व क्षेत्राधिकारी कैराना श्याम सिंह द्वारा समस्त थाना प्रभारीगण एवं भारी संख्या में तैनात पुलिस बल के साथ मॉक ड्रिल कराई गई। जिसमें पुलिसकर्मियों को संभावित भीड़, उग्र विरोध प्रदर्शन अथवा कानून व्यवस्था को भंग करने वाली स्थितियों से प्रभावी रूप से निपटने के लिए दंगा नियंत्रण उपकरणों जैसे-बॉडी प्रोटेक्शन किट, हेलमेट, डण्डा, केन शील्ड, टियर गैस, एण्टी रायट गन, टीयर स्मोक ग्रेनेड, वायरलेस संचार उपकरण आदि का सघन अभ्यास किया गया एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी का भी अभ्यास किया गया ताकि किसी भी अराजक स्थिति पर निगरानी रखते हुए प्रभावी कदम उठाये जा सके। वही पुलिसकर्मियों को आम नागरिकों, छात्रों और सिविल डिफेंस से जुड़े लोगों को युद्ध जैसी परिस्थितियों से निपटने की जानकारी भी दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।