आपदा से निपटना सभी का सामूहिक दायित्व
Hardoi News - पुलिस टीमें लगातार सक्रिय रहेंगीडीएम ने हाकिमों संग की तैयारी बैठकफोटो 30 जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह माक ड्रिल को लेकर तैयारी बैठक करते हुे।हरदोई,

हरदोई। कलेक्ट्रेट स्थित विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय स्थिति के दृष्टिगत परिस्थितियों से निपटने हेतु मॉकड्रिल के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपनी ओर से सभी तैयारियों को पूर्ण कर लें। विद्यालयों में छात्रों को सुरक्षात्मक तैयारियों की जानकारी दी जाये। आपदा से निपटना हर किसी का सामूहिक दायित्व है। डीएम ने कहा कि लोगों को किसी भी अफवाह से बचने की जानकारी दी जाये। मजबूत सूचना तंत्र विकसित किया जाये। लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाएं। किसी आपात स्थित में क्या करें और क्या न करें, इसके बारे में बताया जाये।
जिलाधिकारी ने बताया कि ब्लैकआउट के दौरान सभी लाइटें और बिजली के उपकरण बन्द कर दें। इन्वर्टर और जेनरेटर बन्द करें ताकि बाहरी रोशनी समाप्त हो सके। रेडियो, मोबाइल एवं अन्य माध्यमों से सरकारी निर्देश सुनते रहें। जरुरी दवाइयाँ और टार्च आदि सामान पहले से तैयार रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।