आवारा कुत्तों ने दो बकरियों को मौत के घाट उतारा
Maharajganj News - भगवानपुर। नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर टोला मोतीपुर सीवान में घास चर रही दो बकरियों पर हमला बोलकर आवारा कुत्तों ने मौत के घाट उतार दिया। बकरी च

महराजगंज, हिटी। नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर टोला मोतीपुर सीवान में घास चर रही दो बकरियों पर हमला बोलकर आवारा कुत्तों ने मौत के घाट उतार दिया। बकरी चरा रही महिलाओं ने कुत्तों को डंडा मारकर भगाया, लेकिन तब तक दोनों बकरियों ने दम तोड़ दिया था। गांव की मीना देवी व माया की बकरियां घास चर रही थीं। तभी अचानक आधा दर्जन कुत्तों ने उन पर हमला बोल दिया। बकरियों को कुत्तों से छुडाने के लिए बकरी चरा रहीं कुछ महिलाएं डंडा लेकर दौड पड़ीं और मारकर कुत्तों को भगाया लेकिन तब तक दोनों बकरियों की मौत हो चुकी थी।
क्षेत्र के रतनपुर टोला मोतीपुर में पहले भी इस तरह की घटनाएं घट चुकी हैं। कुत्तों के हमले से दर्जनों बकरियों की मौत हो चुकी है। दर्जनों राहगीर कुत्तों के हमले का शिकार हो चुके हैं। खानडीह पर तीन बच्चों व एक महिला पर कुत्तों ने हमला किया था। एक बच्ची एक सप्ताह तक अस्पताल में भर्ती रही। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के जगरनाथपुर में एक पांच वर्ष की बच्ची पर हमला कर कुत्ते ने उसे बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।