Awareness Program on Drug Addiction Held at Piparwar Schools पिपरवार के स्कूलों में नशामुक्ति को लेकर चला जागरुकता अभियान , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsAwareness Program on Drug Addiction Held at Piparwar Schools

पिपरवार के स्कूलों में नशामुक्ति को लेकर चला जागरुकता अभियान

पिपरवार के उच्च विद्यालयों में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा नशामुक्ति जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों और राजयोग मेडिटेशन के लाभों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 8 May 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
पिपरवार के स्कूलों में नशामुक्ति को लेकर चला जागरुकता अभियान

पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के 10 2 उच्च विद्यालय बचरा और डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से नशामुक्ति जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों को नशे के दुष्प्रभावों और राजयोग मेडिटेशन के लाभों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी पूर्णिमा बहन ने नशे के गंभीर सामाजिक और मानसिक प्रभावों पर प्रकाश डाला, जबकि ममता बहन ने विद्यार्थियों को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया। ब्रह्माकुमार मंगल भाई ने नशे को विनाशकारी बताते हुए इससे मुक्ति के लिए राजयोग को एक प्रभावी उपाय बताया। उन्होंने बताया कि सुभाष नगर स्थित ब्रह्माकुमारी गीता पाठशाला में निःशुल्क मार्गदर्शन उपलब्ध है।

विद्यालयों और समुदाय में मिल रहा सहयोग: कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और नशामुक्ति व सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचने की शपथ के साथ हुई। इस अवसर पर डीएवी की प्राचार्या डॉ रेशु चौधरी, बचरा हाई स्कूल के प्रधानाचार्य महेंद्र पासवान, शिक्षक एसके पांडेय, कामेश्वर महतो, रेखा कुमारी समेत कई शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। राष्ट्रीय स्तर पर चल रहा है अभियान: यह कार्यक्रम नशा मुक्त भारत अभियान के तहत भारत सरकार के सहयोग से ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी प्रयास का हिस्सा है। गुमला सेवा केंद्र, सुभाष नगर की बीके प्रीति बहन और अन्य सेवा केंद्रों के भाई-बहनों की सहभागिता से यह पहल क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।